बागेश्वर धाम : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं | बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा | पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण कौन है | बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है? | बागेश्वर धाम का टोकन कैसे प्राप्त करें?
बागेश्वर धाम सरकार मुख्य बाते
दिव्य दरबार बागेश्वर धाम सरकार में लाखों लोगो की भावनाएं जुड़ी हुई है.लेकिन दूरी ज्यादा होने के कारण अधिकतर लोग नहीं पहुँच पाते है. बागेश्वर धाम सरकार वाले महाराज जी श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी) ने इसके लिए भी एक उपाय बताया है कि घर बेठे बागेश्वर धाम मे अर्जी कैसे लगाएं (दिव्या दरबार बागेश्वर धाम सरकार में घर बेठे अर्जी कैसे लगाए?)।
गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम दरबार में अर्जी किस प्रकार लगाएं
बागेश्वर धाम वाले महाराज जी ने इसके लिए अपने विडियो मे एक उपाय बताया है। अब उपाय क्या है वो भी सुन लीजिए. सबसे पहले अपने घर पर एक लाल रंग का कपड़ा लेना है,एक नारियल लेना है,फिर अर्जी को नारियल के साथ लाल रंग के कपड़े में बांध देना है। फिर बागेश्वर धाम सरकार के मंत्र का जाप करना है- ॐ बागेश्वराय नम: . इस मंत्र की एक माला करनी है.
अर्जी लगाने के बाद इन चीज़ों का त्याग करें
बागेश्वर धाम सरकार मे अर्जी और नारियल को एक कपड़े में बांध कर,ॐ बागेश्वराय नम: मंत्र की एक माला करने के बाद आपको लहसुन,प्याज,मांस व मदिरा अपने घर मे लाना व खुद को खाना वर्जित हैं. आप इस विधि को घर पर बैठे-बैठे करें। नारियल को अपने पूजा घर या घर के मंदिर मे रख लेवें.भविष्य में जब भी आप बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर आए तब उस लाल रंग के कपड़े मे बंधे नारियल को साथ ले आवें अगर न आ पाएँ तो घर पर ही बांधे रखें।
बागेश्वर धाम सरकार मे अर्जी स्वीकार होने का कैसे पता चलेगा
अर्जी लगाने के बाद उसके स्वीकार होने का इंतजार सभी करते है. क्या बागेश्वर बालाजी ने आपकी अर्जी स्वीकार की या नहीं की इस बात का पता करने का उपाय भी पूज्य महाराज जी ने बताया है- जो अर्जी बांधे वो चार दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करें चाहे वो ग्रहस्थ जीवन मे भी क्यू न हों और मंत्र का अनवरत रूप से जाप करें।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम में घर बैठे कैसे लगाए अर्जी , Bageshwar Dham Sarkar, पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
अगर अर्जी सच्ची श्रद्धा से लगी है तो बागेश्वर धाम सद्गुरु देव सन्यासी बाबा उन्होने आपकी अर्जी स्वीकार की तो घर के किसी भी सदस्य के स्वप्न में लगातार दो दिन तक बंदर दिखाई देंगे.ये प्रत्यक्ष प्रमाण और बागेश्वर धाम के चमत्कार है।
अगर बंदर दिखाई ना दें तो समझ लीजिये की अर्जी स्वीकार नहीं की गई है मंगलवार से उपाय को दोहराइए. दो से तीन बार प्रयास करिए अवश्य बालाजी कृपा करेंगे।
घर बेठे बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी कैसे लगाएं
बागेश्वर धाम वाले महाराज जी ने इसके लिए अपने विडियो मे एक उपाय बताया है। अब उपाय क्या है वो भी सुन लीजिए. सबसे पहले अपने घर पर एक लाल रंग का कपड़ा लेना है,एक नारियल लेना है,फिर अर्जी को नारियल के साथ लाल रंग के कपड़े में बांध देना है। फिर बागेश्वर धाम सरकार के मंत्र का जाप करना है- ॐ बागेश्वराय नम: . इस मंत्र की एक माला करनी है.
अर्जी लगाने के बाद इन चीज़ों का त्याग करें।
बागेश्वर धाम सरकार मे इस प्रक्रिया को करना पड़ता है ।
अर्जी और नारियल को एक कपड़े में बांध कर,ॐ बागेश्वराय नम: मंत्र की एक माला करने के बाद आपको लहसुन,प्याज,मांस व मदिरा अपने घर मे लाना व खुद को खाना वर्जित हैं. आप इस विधि को घर पर बैठे-बैठे करें। नारियल को अपने पूजा घर या घर के मंदिर मे रख लेवें.भविष्य में जब भी आप बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर आए तब उस लाल रंग के कपड़े मे बंधे नारियल को साथ ले आवें अगर न आ पाएँ तो घर पर ही बांधे रखें |
गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नोट:- तो मित्रों आप सभी लोगों को यह सूचना कैसी लगी इसको कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा भूलिए गामत यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है या फिर कोई सुझाव है तो आप जरूर बताएं और अपने मित्रों को भी बताएं यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे लाइक एवं कमेंट भी करें और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें धन्यवाद।
केंद्र व सभी राज्य की सरकारी योजना से रियल टाइम अपडेट रहने के लिए आज ही जुड़े sarkariyojanai.com से Sarkari Yojana | Sarkari Yojana 2022 | Pm Modi Yojana list
https://t.me/sarkariyojanai
Join Our Group For All Information And New Update,Also Follow Me For Latest information
Google News – CLICK HERE
Facebook Page – CLICK HERE
Telegram Channel – CLICK HERE
Telegram Channel Sarkari Yojana – CLICK HERE
Website – CLICK HERE