उमरा के बाद एक्ट्रेस ने दिखाई अदाएं दिए सेंसुअस पोज, हुई ट्रोल

By :- Thebharatnation.com

रमजान के पवित्र महीने में टीवी एक्ट्रेस हिना खान उमरा करने के लिए मक्का गई हुई थी.

____

____

उमरा के दौरान ही ना सोशल मीडिया पर लगातार फोटोस और वीडियोस अपडेट कर रही थी जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.

____

उमरा से वापस आने के बाद हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ नई फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में हिना ब्लैक शर्ट में अपनी अदाएं दिखाती दिख रही है.

____

लेटेस्ट फोटो में देखा जा सकता है कि हिना खान ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने शर्ट के ऊपर के बटन खोले हुए हैं.

ब्लैक शर्ट ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप में हिना की खूबसूरती देखकर फैंस का दिल धड़क उठा.

____

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं. जिन्हें हिना खान का यह स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह उन्हें ट्रोल करने लग गए.

____

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उमरा के बाद वापस यह सब करना था तो फिर वहां गई ही क्यों वहां , किसी ने लिखा रमजान में यह सब करना जरूरी है क्या.

____

कई यूजर्स कह रहे हैं पहले उमरा और अब यह फोटोशूट अल्लाह का ख्याल किया होता.

____

Next :- खत्म हुआ बीजेपी विधायक दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह का 22 साल पुराना रिश्ता