लड़ते-लड़ते हार गई CSK, धोनी जडेजा ने रोक दी सांसें राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता.
By :- Thebharatnation.com
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हरा दिया है.
राजस्थान ने जीत के लिए 176 रनों का टारगेट दिया था.
लेकिन सीएसके लाख कोशिशों के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना सकी.
इस हार के बाद भी सीएसके अंकतालिका में पांचवें नंबर पर कायम है.
मुकाबले की आखिरी गेंद पर सीएसके को पांच रन बनाने थे और स्ट्राइक पर कप्तान एमएस धोनी थे.
वहीं संदीप शर्मा के हाथों में गेंद थी. करोड़ों फैन्स को उम्मीद थी कि धोनी आखिरी गेंद को स्टैंड्स में भेज पाएंगे.
लेकिन माही इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए.
इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है.
मुंबई इंडियन ने छह विकेट से दिल्ली को धोया टूर्नामेंट में दर्ज की पहली जीत
Find Out More