बनारसी साड़ी को गाउन की तरह पहनकर अंबानी की पार्टी में पहुंची कृति सेनन, दो लुक में एक रहा हिट और एक फ्लॉप
By :- Thebharatnation.com3
एक्ट्रेस कृति सैनन हाल ही में नेता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुई.
कृति ने इस इवेंट में तीसरे दिन ब्लैक और गोल्डन साड़ी गाउन पहना था, जो बनारसी कपड़े का बना था.
इस वन शोल्डर नेकलाइन सिल्क साड़ी गाउन का ऊपरी हिस्सा कट आउट बसट और नीचे का हिस्सा थाई हाई स्लिट पैटर्न में था.
कृति के इस आउटफिट में बनारसी साड़ी के कपड़े को मॉडर्न लुक देते हुए थाई लिस्ट गाउन में तब्दील किया गया था.
इस ड्रेस में ब्रोकेड एंब्रॉयडरी का वर्क था और एक लंबा केप भी था.
वही कृति सेनन ने सेसन के दूसरे दिन रेड कलर की मोनोक्रोमेटिक ड्रेस पहनी थी.
कृति ने हील पैंट बूट्स के साथ बैलून स्लिप्स वाली एक लॉन्ग बटन डाउन शर्ट पहनी थी.
कृति का यह आल रेड लुक उनके फैंस को खास पसंद नहीं आया था कई लोगों ने कृति को ट्रोल भी किया था.
वानखेड़े की पिच गेंदबाजों के लिए है काल, Dhoni और Rohit के बल्लेबाज मचाएंगे धमाल
Find Out More