अंबानी के इवेंट में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची मलाइका, फैंस को इंप्रेस करने में हुई फेल

By :-  Thebharatnation.com

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने ड्रेसिंग से फैंस को दीवाना बनाती रहती है.

मलाइका की तस्वीरें और वीडियो का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है.

मलाइका हाल ही में नेता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंची थी.

इस मल्टी कलर सिक्वन जंपसूट में धागों और क्रिस्टल की हैवी एंब्रॉयडरी थी.

मलाइका ने इस जंपसूट के साथ एक मैचिंग केप भी कैरी किया था.

मलाइका ने होटो पर न्यूड पिंक लिपस्टिक और आंखों पर डार्क शिमरी आईशैडो लगाया था.

उन्होंने आधे बालों को बाधा और बाकी बालों को खुला छोड़ा था.

मलाइका ने इस ड्रेस के साथ multi-layer नेकपीस मैचिंग इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग पहनी थी.

Youtuber मनीष कश्यप पर अब लगा NSA, बिहार के बाद तमिलनाडु ने कसा शिकंजा