छतरपुर ब्रह्मेश्वर धाम सरकार

छतरपुर ब्रह्मेश्वर धाम सरकार का पुजारी दुष्कर्म के आरोप में हुआ अरेस्ट महिला के साथ किया था दुष्कर्म

ब्रह्मेश्वर धाम सरकार,ब्रह्मेश्वर धाम लाइव टुडे,ब्रह्मेश्वर धाम कहां पर है,रामेश्वर धाम पता,ब्रह्मेश्वर धाम कहां स्थित है, ब्रह्मेश्वर धाम कथा ,ब्रह्मेश्वर धाम के चमत्कार,brahmeshwar dham government,brahmeshwar dham live today,where is brahmeshwar dham,rameshwar dham address,where is brahmeshwar dham located,brahmeshwar dham story,miracles of brahmeshwar dham

छतरपुर में महिला के दुष्कर्म के चलते आरोप में घिरे एक पुजारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है उस पर यह आरोप है कि उसने निसंतान महिला के इलाज का झांसा देकर उसके साथ गलत कार्य किया पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है।

छतरपुर डिस्ट्रिक्ट के गंज के निकट बाबा रामेश्वर धाम सरकार के पुजारी को खजुराहो पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है पुजारी पर महिला के साथ गलत कार्य करने का आरोप लगा हुआ है पुलिस इस समय उससे पूछताछ में जुटी हुई।

इसे भी पढ़े : पीएम मोदी का 72 वा जन्मदिन आज जश्न का माहौल गांव में{MODI IS A GREAT PM OF INDIA}

सूचना के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि खजुराहो पुलिस को महिला ने दुष्कर्म के चलते शिकायत की थी जिसके चलते उसने जानकारी दी कि मुझे संतान नहीं प्राप्ति हो पा रही है किसी ने हमें यह जानकारी दी कि बाबा ब्रह्मेश्वर धाम सरकार के पुजारी लवलेश तिवारी के पास जाने पर यह समस्या का इलाज हो पाएगा और वहां पर जाने के बाद इलाज के नाम पर उन्होंने हमारे साथ गलत कार्य किया टीआई आंखों खान ने पुजारी के रेस्ट होने का खुलासा किया है उन्होंने जानकारी दी कि पुजारी से इस समय पूछताछ की जा रही है।

छतरपुर ब्रह्मेश्वर धाम सरकार
छतरपुर ब्रह्मेश्वर धाम सरकार

आप सभी लोगों को बता दें कि खजुराहो थाना के निकट ग्राम लखेरी में ब्रह्मेश्वर धाम के पुजारी बीते कुछ महीने से अपने चमत्कारों के लिए जाने जा रहे थे लोगों में यह बातचीत चल रही है कि धाम पर पहुंचने वाले हर पीड़ित को पुजारी चमत्कार दिखाते थे जिससे लोग उनकी ओर प्रति कथित होते चले गए और इसी वजह से वह बहुत जल्द ही प्रसिद्ध हो गए और उनके प्रसिद्ध होने के चलते उनके पास या महिला इलाज के लिए गई थी और उन्होंने इलाज के चलते उनके साथ बहुत ही दुष्कर्म किया जिसके कारण महिला पीड़ित है और उस पुजारी को पुलिस के द्वारा रेस्ट कर लिया गया है और पूछताछ चल रही है ऐसे ही खबरों के अपडेट को पाने के लिए जुड़े रहे हमारे चैनल thebharatnation.com से

गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें