Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाए पूरी जानकारी
बागेश्वर धाम सरकार की विशेषता यह है कि मंदिर मे आए हुए भक्तगण एवं श्रद्धालु मंदिर मे अर्जी लगाकर अपने समस्याओं का समाधान प्राप्त करते है बागेश्वर मंदिर धाम मे भगवान बालाजी के सामने अर्जी लगाया जाता है। आगे इस लेख मे हम आप सभी लोगों को पूरी सूचना एवं विस्तार मे सारी जानकारी प्रदान करेंगे। यहा पर हम आप सभी लोगों को घर पर बैठ कर अर्जी लगाने का एक आसान तरीका बताने वाले है एवं ऑनलाइन और टीवी के जरिए घर पर बैठे मदिर के दर्शन एवं आरती भी लाइव करवाएंगे।
इसे भी पढ़े : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आखिर कौन है जो जान लेते हैं सबके मन की बात{After all, who is Pandit Dharmendra Krishna Shastri who knows everyone’s mind}
लेख से संबंधित जरूरी जानकारी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकारी मदिर का पता ✅️ Garah, Ganj,Chhatarpur,Madhyapradesh,India -481105
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी और महाराज ✅️ आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का गूगल मैप लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम ऑफिस का संपर्क सूत्र ✅️ 8120592371
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम का गूगल लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल फेसबुक लिंक ✅️ CLICK HERE
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में। सम्पूर्ण जानकारी
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम के विषय मे
आप सभी लोगों को ऊपर हमने बताया कि बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश स्टेट के छतरपुर जिले में ठीक है अगर आप अपनी परेशानी की अर्जी और दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो आप सभी लोग भी छतरपुर के खजुराहो पन्ना रोड पर स्थित गंज नामक छोटे से गांव से सड़क निकलती है वहां से यात्रा आप सभी लोगों को करनी पड़ेगी गंज से बागेश्वर धाम मंदिर की जो दूरी है वह केवल 35 किलोमीटर रह जाती है इस रोड वाले मार्ग से तकरीबन 3 किलोमीटर आगे जाने के पश्चात बड़ागांव नाम की एक मिलेगा यहां पर गड़ा गांव में आप सभी लोगों को एक बहुत ही प्रसिद्ध हनुमान बालाजी महाराज के दर्शन होंगे अगर इसी मंदिर पर मंदिर के पुजारी और महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के जरिए लोगों की परेशानी को सुना जाता है और उनकी भगवान के सामने उनकी अर्जी को स्वीकार किया जाता है।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार पहुंचेगा। यह भक्त पैदल 1100 किलोमीटर। हैदराबाद से
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर बस या फिर रोड के माध्यम से किस प्रकार से जाएं
मित्रों अगर आप सभी भी सड़क या फिर मंदिर जाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को अपने ही इलाके से बस अड्डे पर जाकर के पता जरूर कर ले कि यहां पर मध्य प्रदेश छतरपुर के लिए बस चलती है या फिर नहीं अगर नहीं चलती तो हम दिल्ली का उदाहरण देकर आप सभी लोगों को समझाते हैं कि यदि आप दिल्ली से छतरपुर के मध्य चलने वाले प्राइवेट बसों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग यात्रा कर सकते हैं तो दोस्तों आप सभी लोग बस बुकिंग एप goibibo को डाउनलोड करके इसी के जरिए और दूसरी भी श्रेणी की बसों से बुकिंग करवा करके रोडवेज बस से यात्रा कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी लोगों को पहले दिल्ली से लखनऊ और उसके पश्चात लखनऊ से भोपाल के लिए यात्रा कर रही होगी दिल्ली से छतरपुर के लिए सीधे रोडवेज की कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं की गई है।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री । के कार्यक्रम मे आयेंगे राज्यपाल
बस के अतिरिक्त आप अपनी कार से भी बागेश्वर मंदिर धाम की यात्रा को कर पाएंगे अगर आप सभी लोग यात्रा करने से पूर्व यह अवश्य ध्यान दें कि आपके पास ऑल इंडिया परमिट से जुड़ी हुई डाक्यूमेंट्स जरूर हो और यदि आपके वाहन में फास्टटेक है तो भी आप यात्रा कर पाएंगे जिससे आप तो बाहर कर पाए और अधिक चार्ज भी ना दें हम आप सभी लोगों को यही सलाह देते हैं कि अपने वाहन से यात्रा करने से पहले वाहन के सभी डाक्यूमेंट्स को जरूर जांच लें ऊपर लेख में हमने बागेश्वर मंदिर धाम की गूगल लोकेशन भी दे रखी है आप यात्रा के लिए गूगल लोकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार टोकन | कैसे अर्जित करें। बागेश्वर धाम में ऐसे ले टोकन
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर हवाई जहाज के जरिए कैसे जाए
अगर आप सभी लोग भी हवाई जहाज के जरिए यात्रा को करना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को बागेश्वर धाम के सबसे पास वाले एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट की फ्लाइट टिकट को बुक करना पड़ेगा जिससे आप हवाई यात्रा करने से पूर्व यह चीज अवश्य देख लें कि आपके क्षेत्र के एयरपोर्ट से खजुराहो एयरपोर्ट की जो फ्लाइट टिकट है और वह किस प्रकार से होती है अगर होती है या फिर नहीं होती है यदि आप दिल्ली जैसे बड़े शहरों में रहते हैं तो आप सीधे दिल्ली से खजुराहो की फ्लाइट टिकट कब बुक कर सकते हैं परंतु और दूसरे शहरों से आपको खजुराहो की डायरेक्ट फ्लाइट ना मिले उसके लिए आप ग्वालियर एयरपोर्ट तक फ्लाइट से यात्रा कर सकते हैं उसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट की यात्रा कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी | बागेश्वर धाम के धीरेंद्र..
बागेश्वर धाम का टोकन क्या होता है
बागेश्वर मंदिर धाम मे दर्शन के लिए आने वाले भक्तगण और श्रद्धालु को मंदिर की सेवा समिति की ओर से टोकन प्रदान किया जाता है। अगर आप मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी लोगों को मंदिर की सेवा समिति के कर्मचारी से टोकन प्राप्त करना होगा तो कल लेने के लिए आपको मंदिर में अपने मोबाइल नंबर और नाम की सूचना प्रदान करनी होगी।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार मे अर्जी : अब घर पर बैठ कर लगाए आसान तरीका
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर मे दर्शन करने के लिए टोकन किस प्रकार से पाएं
दोस्तों आप सभी लोगों को हम जानकारी देते कि मंदिर की ओर से दिए जाने वाले टोकन हर महीने की एक विशेष दिनांक और दिन पर प्रदान किया जाता है तो कल के लिए वक्त और दिनांक की सूचना आपको मंदिर के कर्मचारी के जरिए प्रदान की जाती है जानकारी प्रदान होने के पश्चात आप सभी लोगों को उसी दिन जाकर के टोकन प्रदान कर पाएंगे एवं मंदिर दर्शन कर सकते हैं तो कल मिलने के पश्चात आप सभी लोगों की बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लग जाती है।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार में टोकन कैसे लें | बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर मे अर्जी कैसे लगाए
अगर आप सभी भी आगे सावधान सरकार मंदिर की अर्जी लगाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को भी मंदिर के पुजारी महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के जरिए बताई गई विधि को अपनाना होगा मंदिर में अपनी अर्जी इस प्रकार से लगवा सकते हैं यहां हमने नीचे क्रमबद्ध जानकारी प्रदान की है।
● अर्जी लगवाने के लिए सबसे पर आप सभी लोगों को लाल रंग का कपड़ा लेना होगा।
● उसके बाद अब आप सभी लोगों को लाल रंग के कपड़े को सूखे नारियल के ऊपर चारों तरफ से लपेटकर बांध देना होगा।
● नारियल में कपड़ा लपेटते वक्त अपनी अर्जी के बारे में सोच समझकर कपड़े को लपेट देना होगा।
● उसके पश्चात आप सभी लोगों को एक माला लेकर के भगवान बागेश्वर धाम सरकार का जप करते हुए कपड़े से लपेटे हुए नारियल को अपने घर के पूजा की स्थल पर रख देना होगा।
● भगवान बागेश्वर धाम सरकार का जाप करते हुए आप सभी लोगों को इस मंत्र का जाप करना होगा ओम बागेश्वर नमः
● इस प्रकार से आप सभी लोग घर पर बैठकर भी बागेश्वर धाम सरकार नई अर्जी लगा पाएंगे।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर मे अर्जी स्वीकारता हुई कि नहीं ऐसे पता करे
अगर आप सभी लोग जानना चाहते हैं कि आपकी अर्जी स्वीकार हुई है कि नहीं तो हमने नीचे विस्तार में बताया हुआ है उसे ध्यान से पढ़ें।
● अर्जी स्वीकार हुई है या फिर नहीं उसके लिए आप सभी लोगों को ध्यान देना होगा कि कहीं आपको लगातार सपने में 2 दिन तक भगवान हनुमान के प्रत्येक वानर रूप में तो दिखाई नहीं दिए।
● अगर आप के साथ इस प्रकार की घटना हुई है या फिर इस प्रकार की घटना का अनुभव भी हुआ है तो आप समझ लीजिएगा आप की अर्जी बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में स्वीकार कर ली गई है।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम में घर बैठे कैसे लगाए अर्जी , Bageshwar Dham Sarkar, पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा किस तरीके से सुन पाएंगे
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की कथा आप दो माध्यम से श्रवण कर सकते हैं यहां हमने आपको दोनों ही श्रवण के माध्यम बताए हैं।
- यूट्यूब चैनल के जरिए से
इंटरनेट पर ऑनलाइन माध्यम से आप बागेश्वर धाम सरकर मंदिर के ऑफिस इन युटुब चैनल पर जा करके आप भगवान बागेश्वर धाम सरकार की कथा एवं आरती दर्शन का भी अनुभव कर पाएंगे उसके लिए आप सभी लोगों को बागेश्वर धाम सरकार की यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना होगा यहां आपको बता दी अब बागेश्वर धाम सरकार की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 569 K लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।
- टीवी के जरिए से
अगर आप सभी लोग टीवी के जरिए से बागेश्वर धाम सरकार की कथा और आरती देखना चाहते हैं और उसका आनंद उठाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को संस्कार और आस्था टीवी चैनल के माध्यम से उसका आनंद और श्रवण कर सकते हैं टीवी चैनल पर मंदिर के महाराज माननीय श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के जरिए श्रीमद् भागवत गीता कथा का वाचन किया जाता है कथा वाचन का टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाता है
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर
✅️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के कार्यालय का हेल्पलाइन नंबर 8120592371
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के नजदीकी एयरपोर्ट कौन सा है।
✅️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट है।
⏭️ खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की जो दूरी है वो कितनी है।
✅️ खजुराहो एयरपोर्ट से बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की जो दूरी है वह आप सभी लोगों को बता दें कि राजमार्ग फुलारी मार्ग से होते हुए जाते हैं तो तकरीबन 44 किलोमीटर का रास्ता सुनिश्चित करना पड़ता है और अगर आप खजुराहो से चंद्रपुर होते हुए जाते हैं तो छतरपुर जाने के लिए आप सभी लोगों को 60 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है।
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर कहां पर है।
✅️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के एक छोटे से गड़ा नामक ग्राम में है
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर फोटो हम कहां से ले सकते हैं।
✅️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर फोटो ऑफ मंदिर परिसर में मौजूद मंदिर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आप सभी लोगों को कुछ निर्धारित रकम को देना पड़ता है।
⏭️ बागेश्वर धाम सरकर मंदिर की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल कब प्रारंभ की गई थी।
✅️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 28 जून 2019 को प्रारंभ किया गया था ।
⏭️ बागेश्वर धाम सरकर मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट
✅️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट शीघ्र ही भक्तों के लिए लांच कर दी जाएगी वेबसाइट के जरिए से लोग अब घर पर बैठकर आरती और दर्शन के लिए बुकिंग करा पाएंगे मंदिर की अर्जी लगाने का बिल प्रोसेस ऑनलाइन कर पारदर्शी किया जाएगा।
आशा करते हैं आप सभी लोगों को बागेश्वर धाम से जुड़ी हुई इस लेख को पढ़कर बहुत ही ही आनंद आया होगा अगर लेकर बारे में आपको कोई भी शंका या संदेह है तो आप सभी लोग कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हम आपकी सभी सवालों का जवाब देने का जरूर प्रयास करेंगे और इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।