बैंक के इस शेयर ने ₹1लाख को बनाया ₹5 करोड़ जानकर होश उड़ जाएंगे
एक कहानी प्रचलित है कि सब्र का फल बहुत मीठा होता है स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए इस कहानी को सुदृढ़ कर लेना चाहिए यदि आप स्टॉक मार्केट में किसी अच्छे स्टॉक में पैसा लगाकर जितने लंबे वक्त तक टिके रहेंगे आप का मुनाफा उतना ही बढ़ता चला जाएगा मात्र स्टॉक की वैल्यू बढ़ने से आपकी वापसी ऊपर नहीं जाएगी अभी तो फैक्ट्री के जरिए शेयर होल्डर को दिए जाने वाले दूसरे फायदे भी आकर मुनाफे में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
जी हां दोस्तों आप सभी लोगों को हम आज एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मात्र कुछ ही समय में ₹100000 को बना दिए ₹50000000 तो चलिए जानते हैं कौन सा है वह शेयर।
यह भी पढ़े : राम सेतु के दूसरे दिन की कमाई को जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
तो आप सभी लोगों को बता दें कि वह शेयर और कोई नहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर है जिसने कोविड-19 के पश्चात दौड़ के रफ्तार में आगे ही बढ़ता चला जा रहा है और वह 1175 रुपए से ₹1905 की बढ़ोतरी कर चुका है फैक्ट्री 2008 से निरंतर अपने इनवर्टर को डिविडेंड प्रदान कर ही रहा है 2015 में इसने बोनस शेयर भी प्रदान किए थे तब एक पर एक शेयर बोनस के तौर पर प्रदान किया गया था।
बोनस से इन्वेस्टर पर क्या असर पड़ा
जिन इनवेस्टर के पास फैक्ट्री के 100 शेयर थे बोनस शेयर मिलने के पश्चात वह दोगुने हो गए और उनके इन्वेस्ट पर वापसी भी दोगुनी की बढ़ोतरी हो गई या बोनस शेयर जुलाई 2015 में प्रदान किए गए थे यदि अब से 20 वर्ष पूर्व किसी ने इस स्टॉक में ₹100000 तक का इन्वेस्टमेंट किया होता तो उसे वापसी में टोटल मिलाजुला कर 5 दशमलव 53 करोड रुपए प्राप्त होते।
किस तरीके से इजाफा करती है शेयर के दाम
25 अक्टूबर 2002 के दिन फैक्ट्री के शेरों की वैल्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 6.88 पैसे पर थे। यदि किसी इन वेस्टर्न ने 20 वर्ष पूर्व इन शेयर में ₹100000 लगाए होते तो उसे तकरीबन 14534 शेयर प्राप्त होते हैं उसके पश्चात बोनस शेयर के साथ में कुल मिला जुला कर शेरों की संख्या जो होती वह बढ़ोतरी करके उन 29068 के पास पहुंच जाती आज कोटक महिंद्रा के शेयरों की वैल्यू 1905 रुपए है इसका सीधा और साफ मतलब यह है कि अगर किसी ने उस समय इन्वेस्टमेंट किया होता मात्र ₹100000 का तो आज उसके ₹100000 बन गए होते 5.53 करोड।
शेयर के वैल्यू का इतिहास
बीते 1 वर्ष में या शेयर 11 परसेंटेज से अधिक नुकसान झेल चुका है वही 5 साल की अवधि में इस शेयर ने 76 परसेंटेज की वापसी भी प्रदान की है दिसंबर 2019 में यह शेयर 1724 के लेवल पर था परंतु उसके पश्चात को रोना काल के प्रारंभ में इसमें बहुत ही नुकसान देखने को मिला और यह ₹1100 के तकरीबन पहुंच गया परंतु मई 2020 में एक बार पुनः इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली और अब यह शेयर ₹1900 के पार जा चुका है।