Suhani Shah : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज देने वाली माइंड रीडर सुहानी आखिर है कौन जाने उनके बारे में
Suhani Shah : सुहानी शाह ने कहा कि दिमाग को पढ़ने के साइंटिफिक उपाय होते हैं जिसका उपयोग करके ऐसा लगता है कि चमत्कार किया जा रहा है इनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहे हैं।इसे भी पढ़े :- Bageshwar Dham Chhatarpur : हाथी चले बाजार कुत्ते भोंके हजार कहने वाले बाबा बागेश्वर धाम के महाराज, क्या है पूरा मामला
Suhani Shah : बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देशभर में बहुत ही मशहूर हो गए हैं उन्हें लेकर इन दिनों सुहानी शाह ( Suhani Shah ) भी कुछ ज्यादा ही चर्चे में दिखाई दे रहे हैं ऐसा बताया जा रहा है कि सुहानी शाह माइंड रीडर है सोशल मीडिया पर वह जाने-माने फिल्मी हस्तियों के साथ भी देखी जा चुकी है इन दिनों सुहानी शाह यह बता रही है कि कैसे माइंड रीड किया जाता है जबकि वह इसे जादू नहीं कह रही है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारों को सुहानी शाह ने माइंड रीडर का नाम दिया है इस दौरान सुहानी शाह ने शो में इस प्रकार के अनेकों उदाहरण दिए जिसे देख कर कोई भी इसके चमत्कार ही कहेगा।

माइंड को रीडिंग करना चमत्कार नहीं होता
सुहानी शाह ( Suhani Shah ) ने बोला कि माइंड रीडिंग के अनेकों साइंटिफिक उपाय होते हैं जिसका उपयोग करने के पश्चात ऐसा लगने लगता है कि चमत्कार किया जा रहा है। उसी बीच सुहानी शाह ( Suhani Shah ) ने यह भी बोला कि उनके इस माइंड को रीड करने के तरीके को अनेकों बार लोगों ने चमत्कारी शक्तियों का नाम दिया जिसके पश्चात उन्होंने लोगों को ऐसा करने से सीधा एवं साफ इनकार कर दिया माइंड रीडर सुहानी शाह ( Suhani Shah ) ने यह भी बताया है कि यह एक वैज्ञानिक उपाय है उन्होंने यह कहा है कि ऐसा करने से पूर्व यह समझना पड़ता है कि व्यक्ति उस वर्तमान वक्त में किस परिस्थिति में है साथ ही वह उस वक्त क्या सोच सकता है उन्होंने बताया कि व्यक्ति के बैकग्राउंड को देखकर भी बहुत भी बहुत कुछ समझा जा सकता है सुहानी शाह ( Suhani Shah ) के अनुसार लोग इसे ही चमत्कार मान रहे हैं और मान लेते भी हैं और फिर अंधविश्वास के चक्कर में पड़े जाते हैं।
इसे भी पढ़े :- Bageshwar Dham Chhatarpur : हाथी चले बाजार कुत्ते भोंके हजार कहने वाले बाबा बागेश्वर धाम के महाराज, क्या है पूरा मामला
आप सभी लोगों को यह भी बता दें कि सुहानी शाह ( Suhani Shah ) पैसे से माइंड रीडर के तौर पर मशहूर है और इन्हीं को ले करके वह काफी वीडियो भी बना चुकी है जिसमें वह अपना हुनर दिखाती नजर आ रही है सुहानी शाह ( Suhani Shah ) का जन्म राजस्थान राज्य में हुआ था परंतु वह अहमदाबाद नेपाली बड़े यूट्यूब पर इनके जबरदस्त पापुलैरिटी है उनके मैजिक के अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल होते हैं सुहानी शाह ने कई किताबें भी लिखी हुई है साथ ही वह लोगों को मोटिवेट भी करती है सुहानी शाह ( Suhani Shah ) ने यह भी जानकारी दी है कि वह माइंड रीड करना अपने पिताजी से सीखी है |
ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।