गाजीपुर में गला रेतकर युवक की हत्या से सनसनी

गाजीपुर में गला रेतकर युवक की हत्या से सनसनी

गाजीपुर के अफसर अली खान उर्फ टीपू उम्र करीब 21 वर्ष जाति पठान पुत्र अब्दुल करीम खान ग्राम खिजीरपुर अलीनगर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर की, घर से कुछ दूरी पर रविवार की भोर में गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

मौके पर पहुंच कर जमानिया पुलिस व क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की गई तथा पूछताछ पर मृतक के भाई अगर अली खान पुत्र अब्दुल कादिर खान द्वारा बताया गया कि हम सब परिवार के साथ खाना खाकर घर पर सोए थे |

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन 

रात में मेरी मां ने देखा कि मेरा भाई अफसर खान उर्फ टीपू अपने बिस्तर पर नहीं है, उसके बाद मेरी मां ने मुझे उठाया और सब लोग खोज रहे थे की मन्नान खान घर पर आए और खबर दिया की रास्ते में किसी का शव पड़ा है, हम सब घर वाले मौके पर पहुंचे तो पाया कि हमारा भाई अफसर खान उर्फ दीपू का मृत शरीर पड़ा था।

इसे भी पढ़े : बीजेपी और ओमप्रकाश राजभर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुनौती

इसके बाद गांव के और लोग भी मौके पर आ गए, उन लोगों द्वारा ही थाने व डायल 112 पर सूचना दिया गया। परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा जांच व घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, मौके पर पुलिस बल तैनात है।

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन 

ऐसी ही क्राइम से जुडी हुई खबरें और बड़ी बड़ी खबरों से एवं सनसनीखेज खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहे thebharatnation.com पर