पीएम केयर्स फंड,पीएम मोदी का नाम,क्यों पीएम केयर्स फंड प्राइवेट नहीं बल्कि सरकारी है,पीएम केयर्स फंड का हुआ विस्तार,रतन टाटा पर मोदी सरकार ने फिर जताया भरोसा,पीएम केयर्स फंड में शामिल हुए रतन टाटा,PM Cares Fund, PM Modi’s name, why PM Cares Fund is not private but government, PM Cares Fund expanded, Modi government again expressed confidence in Ratan Tata, Ratan Tata joined PM Cares Fund
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने बोला कि नए ट्रस्टी एवं सलाहकारों की पार्टनरशिप भी इसे पीएम केयर्स फंड की कार्यप्रणाली को व्यापक दृष्टिकोण प्राप्त होगा |
गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भारत के जाने-माने भारतीय व्यापारी एवं टाटा संस के के मालिक रतन टाटा एवं सुप्रीम कोर्ट के पहले रह चुके जज पीटी थॉमस एवं लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी मनोनीत किया गया है पीएम विभाग ने एक भाषण के जरिए इसकी सूचना प्रदान की है।

बात कुछ ऐसी है कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने मंगलवार के दिन तत्कालीन स्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नागरिक मदद एवं राहत कोष मतलब पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के साथ एक मीटिंग करवाई थी जिसमें पीएमओ के हिसाब से इस मीटिंग में सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह जी के साथ साथ वित्त मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के साथ ही नवनियुक्त ट्रस्टी के टी थॉमस थॉमस एवं रिया मुंडा एवं अध्यक्ष रतन टाटा को सम्मिलित किया गया था
सलाहकार बोर्ड में इन सभी लोगों को किया गया चयनित |
इसे भी पढ़े : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी का हुआ निधन पूरी सूचना{FAMOUS COMEDY MAN RAJIV SHRIVASTAV}
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि उस मीटिंग में भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि एवं इंफोसिस फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधा राजीव महर्षि इंफोसिस फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति एवं इंडिगो पर और पीरामल फाउंडेशन के पहले रह चुके कार्यकारी पदाधिकारी आनंद शाह पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड में चयनित करने का निर्णय ले लिया गया है।

पीएम केयर्स फंड की कार्यप्रणाली को एक व्यापक दृष्टीकोड प्राप्त होगा।
पीएमओ के हिसाब से भारत के पीएम ने बोला है कि नए ट्रस्टी की एवं सलाहकारों के पार्टनरशिप इसे पीएम केयर्स फंड की जो कार्य प्रणाली को एक अच्छे दृष्टिकोण प्राप्त होंगे और उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जीवन में उनका व्यापक अनुभव इस भंडार को भिन्न-भिन्न सार्वजनिक जरूरतों के लिए और अत्यधिक उत्तरदाई बनाने में और अधिक प्रोत्साहन भी देने का काम करेगा।
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी का हुआ निधन पूरी सूचना{FAMOUS COMEDY MAN RAJIV SHRIVASTAV}
मीटिंग के चलते कोविड-19 के चर्चा कोई जिसमें बताया गया कि अपने परिवार वालों को खो चुके 4345 बच्चों की सहायता करने वाले पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेंस के साथ पीएम केयर्स की सहायता से प्रारंभ की गई भिन्न-भिन्न मुद्दों के बारे में एक प्रस्तुति प्रदान की गई है।
ट्रस्टी की तरफ से करुणा के समय में इस भंडार के जरिए निभाई गई जो भूमिका थी उसकी बहुत ही बढ़ाई की गई थी जबकि पीएम ने पीएम केयर्स फंड में दिल खोलकर के योगदान देने के लिए पूरे भारत के देशवासियों को प्रशंसा जताई है।
आप सभी लोगों को जानकारी दे देगी कोरोना के समय में फैली हुई बीमारी के होने के पश्चात भी गवर्नमेंट ने इससे हुई किसी भी तरीके से आपातकालीन या संकट पूर्ण परिस्थिति से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड की शुरुआत किया था |