RBI ने की बड़ी घोषणा

RBI ने की बड़ी घोषणा , आम लोगों के लिए लॉन्च होगा Digital Rupee जानिए कैसे कार्य करेगा e₹-R

RBI ने की बड़ी घोषणा , आम लोगों के लिए लॉन्च होगा Digital Rupee जानिए कैसे कार्य करेगा e₹-R

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने खुदरा लेवल पर Digital Rupee का पायलट प्रोजेक्ट निकालने का ऐलान कर दिया है आरबीआई ने मंगलवार के दिन बोला था कि वह 1 दिसंबर के दिन रिटेल सेंटर बैंक डिजिटल करेंसी CBDC के लिए पायलेट प्रोजेक्ट लेकर आने वाला है।

RBI ने क्या घोषणा की?,RBI के गवर्नर कौन है 2022?,RBI ने कितने बैंकों पर जुर्माना लगाया?,RBI ने कौन सा नया विभाग बनाया है?

RBI ने बोला है कि डिजिटल रुपए एक डिजिटल टोकन के के रूप में होगा जो लीगल टेंडर रहेगा। RBI ने यह भी बोला है कि 1 दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपए e₹-R के लिए प्रथम खेप लॉन्च करेगी RBI ने जानकारी दी है कि डिजिटल रुपए उसी मूल्य वर्ग पर सुनिश्चित किया जाएगा जिसमें आज के पैसे कागजी एवं सिक्के जारी किए जाते हैं एवं RBI ने उसी के साथ यह भी बोला है कि 1 दिसंबर को बंद उपयोगकर्ता के ग्रुप सीयूजी में चुने हुए स्थानों पर यह परीक्षण भी किया जाएगा इसमें कस्टमर एवं बैंक मर्चेंट दोनों सम्मिलित होंगे।

इसे भी पढ़े :- Gujarat Election 2022 Live : भाजपा ने गुजरात इलेक्शन के लिए जारी किया घोषणा पत्र

हैकर्स क्रिप्टो करेंसी में क्या वसूलते हैं फिरौती क्या है इसके पीछे का पूरा फंडा क्या है

डिजिटल वॉलेट के माध्यम से होगा लेनदेन यूजर्स पार्टनर बैंकों की तरफ से पेश किए गए एवं मोबाइल फोन पर स्टोर डिजिटल वॉलेट के जरिए से e₹-R के साथ लेनदेन करने में सक्षम होंगे वही RBI ने बोला है कि लेनदेन पर्सनल टू पर्सनल यानी कि P2P एवं पर्सनल टू मर्चेंट मतलब P2M दोनों प्रकार से हो पाएंगे वहीं दूसरी तरफ बिजनेस से रिलेटेड प्रतिष्ठानों पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके व्यापारियों को पेमेंट किया जा पाएगा।

ये 4 बैंक होंगे सम्मिलित

डिजिटल रुपए के खुदरा इस्तेमाल की इस परीक्षण में एसबीआई एवं आईसीआईसीआई बैंक के साथ चार बैंक सम्मिलित होंगे यह टेस्ट दिल्ली मुंबई बेंगलुरु एवं मौनेश्वर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है प्लीज टेल रुपए को बैंक के जरिए से बांटा जाएगा और उपयोगकर्ता पायलट टेस्ट में सम्मिलित होने वाले बैंकों की ओर से पेश किए जाने वाले डिजिटल वॉलेट के माध्यम से e₹-R मैं लेनदेन कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े :- आयुष्मान भारत योजना से 196 प्रकार की बीमारियों को किया गया निरस्त

जाने IPO , GMP और बची हुई जानकारियां

RBI ने बोला है कि यह डिजिटल रुपए परंपरागत रोकड़े मुद्रे के जैसे ही धारक को विश्वास सुरक्षा और अंतिम समाधान की खूबियों से भी लैस होगा नगदी के ही जैसे डिजिटल रुपए के धारक को भी किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं प्राप्त होगा एवं इसे बैंक के पास जमा के लिए उपयोग किया जा सकता है।

हमारे द्वारा दी गई जानकारीं आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक एवं शेयर अवश्य करे और ऐसी और जानकारियों के लिए बने रहे हमारे वेबसाइट thebharatnation.com के साथ |

प्रश्न – RBI ने क्या घोषणा की?

उत्तर – आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा की है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसी के साथ रेपो रेट 5.90 फ़ीसदी हो गया है जो तीन साल में सबसे अधिक है. रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. रेपो रेट बढ़ने से होम लोन, पर्सनल लोन समेत दूसरे लोन भी महंगे हो जाएंगे |

प्रश्न – RBI ने कितने बैंकों पर जुर्माना लगाया?

उत्तर – RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ने बैंकिंग के नियमों के उल्लंघन के चलते देश के 9 बैंकों पर जुर्माना लगा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *