प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा इलेक्शन से पूर्व

राजस्थान कन्यादान योजना का लाभ कैसे लें | Rajasthan Kanayadan Yojana

राजस्थान कन्यादान योजना का लाभ कैसे लें | Rajasthan Kanayadan Yojana

राजस्थान कन्यादान योजना कैसे करें आवेदन सरकार के जरिए राज्य के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए कन्या के विवाह पर राजस्थान कन्यादान योजना के जरिए मदद प्रदान की जाएगी उनके विवाह का खर्च गवर्नमेंट के जरिए उठाया जाएगा जो सक्षम नहीं है उनके लिए राजस्थान कन्यादान योजना बहुत ही लाभदायक होने वाली है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में |

राजस्थान कन्यादान योजना का लाभ कैसे लें,राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत शादी के कितने पैसे मिलते हैं,राजस्थान कन्यादान योजना क्या है,राजस्थान कन्यादान योजना का फॉर्म कैसे भरें,राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत कितने पैसे प्रदान किए जाते हैं,राजस्थान कन्यादान योजना की रकम कितनी है,राजस्थान कन्यादान योजना कब प्रारंभ किया गया,राजस्थान कन्यादान योजना मैं पैसे किस प्रकार से दिए जाते हैं,

राजस्थान कन्यादान योजना के तहत प्रदेश के पात्र परिवारों को स्टेट गवर्नमेंट के जरिए ₹31000 से लेकर के ₹51000 तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है योजना का फायदा उन सभी परिवार को प्राप्त होगा जो बीपीएल श्रेणी में आते होंगे उसके अलावा स्टेट बीपीएल,अंत्योदय अन्न योजना,आस्था कार्ड धारक परिवार, खास योजनाएं एवं विधवा महिला भी इसके लिए एलिजिबल है योजना का फायदा कन्या के विवाह के वक्त परिवार को प्राप्त होगा इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को राजस्थान कन्यादान योजना में आवेदन करने की सारी प्रक्रियाएं क्रम से बताएंगे योजना की पात्रता और आवेदन करते वक्त साथ में लगने वाले जरूरी डाक्यूमेंट्स के बारे में डिटेल्स में आपको जानकारी देंगे तो आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

यदि आप सब भी इस योजना के तहत फायदा प्रदान करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सूचना के आधार पर इस योजना से क्या फायदा मिलेगा इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं और इसके क्या-क्या लाभ हैं इसके लिए कौन पात्र है कौन अपात्र है उसकी सारी सूचना आप सभी लोगों को हम अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे तो आप कृपया करके आप हमारे इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें जिससे आप भी इस योजना का फायदा ले पाए।

राजस्थान कन्यादान योजना से जुडी खाश बाते 

▶️ योजना का नाम ✅️ राजस्थान कन्यादान योजना

▶️ राज्य ✅️ राजस्थान

▶️ योजना का लाभ प्राप्त करने वाले ✅️ राजस्थान के नागरिक

▶️ लक्ष्य ✅️राज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए कन्या के विवाह पर आर्थिक मदद मुहैया करवाना

▶️ ऑफिशियल वेबसाइट ✅️ https://jankalyan.rajasthan.gov.in

▶️ आवेदन प्रक्रिया ✅️ ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों

राजस्थान गवर्नमेंट ने योजना के लिए 24 करोड़ की रकम को और दी मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के जरिए प्रदेश में चलाई जाने वाली योजना राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत ₹24 करोड़ का और बजट प्रावधान को पास किया है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से राजस्थान कन्यादान योजना में प्राप्त होने वाले आवेदन का शीघ्र निस्तारण संभव होगा एवं लाभार्थियों को मदद की रकम शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त हो पाएगी।

अनुसूचित जाति की कन्या

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर कन्या को ₹31000 की मदद की रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या दसवीं कक्षा पास है तो ₹10000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या स्नातक पास है तो उसे ₹20000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

अनुसूचित जनजाति की कन्या

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के बीपीएल परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर कन्या को ₹31000 की मदद की रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या दसवीं कक्षा पास है तो ₹10000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या स्नातक पास है तो उसे ₹20000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

अल्पसंख्यक वर्ग की कन्या

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक जाति के बीपीएल परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर कन्या को ₹31000 की मदद की रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या दसवीं कक्षा पास है तो ₹10000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या स्नातक पास है तो उसे ₹20000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

दूसरे वर्ग के कन्याओं को

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत दूसरे वर्ग की बीपीएल परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर कन्या को ₹21000 की मदद की रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या दसवीं कक्षा पास है तो ₹10000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या स्नातक पास है तो उसे ₹20000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

विशेष योग जन व्यक्तियों की कन्याओं को

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत विशेष योगजन बीपीएल परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की कन्याओं के विवाह पर कन्या को ₹21000 की मदद की रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या दसवीं कक्षा पास है तो ₹10000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या स्नातक पास है तो उसे ₹20000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

महिला खिलाड़ियों के खुद के विवाह पर

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत महिला खिलाड़ी के खुद के विवाह पर ₹21000 की मदद की रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या दसवीं कक्षा पास है तो ₹10000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

✅️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत अगर कन्या स्नातक पास है तो उसे ₹20000 की अलग से सहायता रकम दी जाएगी।

राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत पात्रता मापदंड

⏭️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत आवेदक राजस्थान का रहने वाला हो।

⏭️ लाभार्थी की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा की होनी बहुत ही जरूरी है।

⏭️ राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत एक परिवार में मात्र दो ही कन्या इस योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्र है।

⏭️ राजस्थान कन्यादान योजना का फायदा सभी वर्गों के अंतोदय परिवार को दिया जा रहा है।

⏭️ सभी वर्गों के बीपीएल परिवार भी इस राजस्थान कन्यादान योजना का फायदा ले सकते हैं।

⏭️ वह महिलाएं जिनके पति की मौत हो गई है और वह पुनर विवाह नहीं किया है हैं तो ऐसी महिलाओं की पुत्रियां इस योजना का फायदा ले सकती हैं।

⏭️ अगर विधवा महिला की मासिक आय ₹50000 से या फिर उससे कम है तो उनकी पुत्रियां का विवाह इस राजस्थान कन्यादान योजना के अंतर्गत मिल पाएगी।

⏭️ ऐसी विवाह योग्य कन्याओं को इस योजना का फायदा दिया जाता है जिनके पिता माता की मृत्यु हो चुकी है और उनकी देखभाल करने वाली संरक्षण पात्रता धारक विधवा है तो।

⏭️ जिसके माता-पिता से कोई भी जीवित नहीं है एवं परिवार की किसी भी सदस्य की आय 50,000 से ज्यादा नहीं है तो वह राजस्थान कन्यादान योजना का लाभ ले सकता है।

राजस्थान कन्यादान योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

⏯️ मूल निवास प्रमाण पत्र

⏯️ जाति प्रमाण पत्र

⏭️ बीपीएल कार्ड,स्टेट बीपीएल,अंतोदय,विधवा,विशेष योग जन आदि का प्रमाण पत्र

⏭️ पुत्री के विवाह का पंजीयन प्रमाण अर्थात निमंत्रण पत्र

⏭️ पुत्री की आयु का प्रमाण पत्र

⏭️ वर की आयु का प्रमाण पत्र

⏭️ परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र

⏭️ विधवा होने की स्थिति में पीपीओ नंबर

⏭️ पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र

⏭️ बैंक पासबुक

⏭️ कन्या का आधार कार्ड

⏭️ वर का आधार कार्ड

राजस्थान कन्यादान योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान कन्यादान योजना में आवेदन करने के लिए हमने नीचे प्रक्रिया बताई है उस स्टेप्स को आप फॉलो करें।

⏩️ आवेदन करने के लिए सब से पूर्व आप सभी लोगों को राजस्थान कन्यादान योजना फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होगा।

⏩️ फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें। CLICK HERE

⏩️ फॉर्म को डाउनलोड करने के पश्चात उसमें पूछी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक ध्यान से भर दे।

⏩️ आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की कॉपी उसके साथ अटैच कर दें।

⏩️ अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को सामाजिक न्याय अथवा अधिकारिता विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में ले जाकर के जमा कर दें।

⏩️ इस तरीके से आप राजस्थान कन्यादान योजना में आवेदन की प्रक्रिया को संपूर्ण तरीके से कर लेंगे।

राजस्थान कन्यादान योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान कन्यादान योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बेटी के विवाह के 1 माह पूर्व या फिर उसके 15 दिन के पश्चात तक इस योजना के लिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी ईमित्र पर कांटेक्ट करना होगा ऑनलाइन आवेदन के पश्चात इसका निस्तारण से जुड़ी हुई सारी जानकारी के जरिए इसका निस्तारण इन दिनों में जमा कर देना होगा ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको विवाह की पंजीयन प्रमाण पत्र के साथ-साथ ऊपर बताए गए सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ईमित्र से कांटेक्ट करें या फिर हमने नीचे लिंक प्रोवाइड कर दी है आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के भी इसकी सारी जानकारी ले सकते हैं।

राजस्थान कन्यादान योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी

राजस्थान कन्यादान योजना आवेदन फॉर्म CLICK HERE

राजस्थान कन्यादान योजना ऑफिशल वेबसाइट CLICK HERE

प्रश्न :- राजस्थान कन्यादान योजना क्या है?

उत्तर :- राजस्थान कन्यादान योजना गरीब बीपीएल परिवार की एससी-एसटी परिवार की 18 साल की आयु के पश्चात विभाग करने की आर्थिक मदद से जुड़ी योजना है।

प्रश्न :- राजस्थान कन्यादान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर :- राजस्थान कन्यादान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नजदीकी ईमित्र से संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *