मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं उनके पत्नी के दोनों भाई को ढूंढ रही पुलिस जानिए पूरी जानकारी
गैंगस्टर ऐक्ट मे नाम दर्ज होने के पश्चात मुख्तार की पत्नी आफ्शा खातून एवं पत्नी के दोनों भाई की खोज में पुलिस ने गाजीपुर जौनपुर एवं आजमगढ़ संयत्र सारे ठिकानों पर छापेमारी की परंतु अभी तक कोई भी उनका पता नहीं चला है मंगलवार के दिन इनको घर पर नोटिस देने करने के पश्चात कार्यवाही में और तेजी कर दी गई है । पुलिस ने यह भरोसा दिलाया है कि उनको जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा ।
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि में गोदाम बनाकर के गवर्नमेंट जमीन को हथिया लिए है जिसके वजह से उन पर गैंगस्टर की धारा लगी है । गैंगस्टर धारा के अन्तर्गत आफ्शा एवं उनकी पत्नी के दोनों भाई के के विरुद् केस लगाई गई है । नोटिस एवं वारंट जारी होने के पश्चात से ही इनको अरेस्ट न कर पाने के मामले से मंगलवार के दिन इनके निवास स्थान पर कुर्की किए जाने के संबंध में सूचना की लिस्ट लगा दी है |
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर कायम किया गया है। इस मामले में कोर्ट की ओर से एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है। हाजिर न होने के चलते पुलिस मुख्तार की पत्नी की कई संपत्तियों की कुर्की कर चुकी है।
शनिवार को आफ्शां अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला गोरा बाजार में नगर पालिका नंबर-524 भाग 191 वर्ग मीटर भूमि, गाजीपुर शहर के मोहल्ला रजदेपुर में नगर पालिका नंबर पुराना -63बी नया व नंबर 99ए रकबा 162.27 वर्ग मीटर भूमि और गाजीपुर शहर के ही मोहल्ला कुंदनपुर में नगर पालिका नंबर 186 में रकबा 159 वर्ग मीटर को कुर्क किया गया है। एसपी के अनुसार कुल मिलाकर 2.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
उसके पश्चात पुलिस ने इनके ठिकाने गाजीपुर , जौनपुर एवं आजमगढ़ के संयत्र अन्यत्र डिस्ट्रिक्ट मे उनको ढूंढने के लिए जगह जगह पर छापेमारी प्रारंभ कर दिए है । परंतु इनका को भी सुराग अभी तुक हाथ नहीं लगी पाया है । CO सिटी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में CBI दक्षिण टोला एवं सराय लखनसी के पुलिस की कार्यवाही की जा रही है ।
इसे भी पढ़े : विद्यालय जा रहे 13 वर्ष की बच्ची से रेप की कोशिश में पुलिस एनकाउंटर में आरोपी हुआ गिरफ्तार
CO सिटी का कहना है कि अरेस्ट वारंट निकलने के पश्चात से कुर्की की जो कार्यवाहि है उस मे तेजी लाई गई है । अब उनको अरेस्ट करने के लिए सारे जीतने ठिकाने है उन पर कार्यवाहियों को और तेज कर दिया गया है । जल्द ही उन सब लोगों को अरेस्ट कर लिया जाएगा । कार्यवाहि मे पुलिस जुटी हुई है । CO सिटी ने यह कहा है कि इन्हें शरण देने वाले के सारे ठिकानों के संयत्र चयनित पर कार्यवाहि की जा रही है । इस मैटर मे किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा ।