Pandit Dhirendra Krishna Shastri Biography । पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी
आजकल इंटरनेट जगत पर एक सन्यासी की बहुत ज्यादा चर्चा चल रही है जिनका नाम है महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम में अपना दरबार लगाने वाले महाराज धीरेंद्र कृष्ण सोशल मीडिया पर बहुत ही छाए हुए हैं। उनकी वीडियो चला वायरल होती है कि उनको लाखों लोग देखते हैं हमारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की खास बात तो यह है कि वह अपने भक्तों के मन की बात बिना किसी के बताए हैं बता देते हैं उनकी सबसे बड़ी खूबी के चलते ही कुछ लोग हनुमान जी का अवतार भी उन्हें कहते हैं देशभर में उनके चाहने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती चली जा रही है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों को बताएंगे कि चमत्कारी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में पूरी डिटेल्स।

धीरेंद्र कृष्ण महाराज कौन है?,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म कब हुआ?, बागेश्वर धाम के पंडित जी का नाम क्या है?,बागेश्वर धाम का इतिहास क्या है?,बागेश्वर धाम महाराज की उम्र क्या है?,बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?,बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?,धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से कैसे मिले?,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु कौन थे?,बागेश्वर धाम की अर्जी कैसे लगती है?,बागेश्वर धाम का नाम बागेश्वर ही क्यों पड़ा?,बागेश्वर का प्राचीन नाम क्या था?,बागेश्वर धाम में किसका मंदिर है?,बागेश्वर धाम का मतलब क्या होता है?,बागेश्वर का गठन कब हुआ था?,बागेश्वर सरकार का जन्म कब हुआ था?
बागेश्वर के महाराज धीरेंद्र कृष्ण का परिचय
⏭️ महाराज जी का पूरा नाम ✅️ आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
⏭️ उपनाम ✅️ महाराज बागेश्वर धाम
⏭️ प्रचलित नाम ✅️ बागेश्वर वाले महाराज , बालाजी महाराज
⏭️ जन्म तिथि ✅️ 4 जुलाई सन 1996
⏭️ जन्म स्थान ✅️ गडा, छत्तरपुर,मध्यप्रदेश
⏭️ निवास स्थान ✅️ गडा, छत्तरपुर
⏭️ जाती ✅️ ब्राह्मण
⏭️ धर्म ✅️ हिन्दू
⏭️ नागरिकता ✅️ भारतीय
⏭️ राज्य ✅️ मध्यप्रदेश
⏭️ राशि चक्र ✅️ धनु राशि
⏭️ भाषायें ✅️ अंग्रेजी ,हिन्दी,बुंदेली,संस्कृत
⏭️ कार्यकाल ✅️ 2003 से अभी तक
⏭️ शिक्षा ✅️ B.A (बी.ए)
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय
इंटरनेट के जगह पर प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई सन 1996 ईस्वी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के गड़ा नामक ग्राम में हुआ था वह ब्राह्मण परिवार से संबंध रखते हैं महाराज जी के पिताजी का नाम रामकृपाल गर्ग एवं उनके माता जी का नाम सरोज गर्ग है महाराज जी अपनी प्रारंभिक जीवन अपने गांव में ही व्यतीत किया था उनका परिवार बहुत ही गरीब था इसीलिए वह बचपन से ही हर प्रकार की सुख सुविधाओं से वंचित रहे।
पंडित जी अध्यात्म को ले करके अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने दादाभगवान अर्थात उनके दादाजी भगवान दास गर्ग से लेना प्रारंभ किए थे उनके दादा भी आध्यात्मिक गुरु ही है महाराज देवेंद्र कृष्ण की दादा भगवान दास गर्ग ग्राम में रामायण एवं भगवत गीता का पाठ पढ़ाया करते थे महाराज धीरेंद्र अपने दादाजी की छत्रछाया में बहुत कम उम्र में ही अध्यात्म के मार्ग पर निकल पड़े थे।
जैसा कि हमने आप सभी लोगों को जानकारी दी ही दी है कि महाराज एक बेहद ही गरीब परिवार में जन्म लिए थे उनके पिता मुश्किल से यहीं कहीं अपने परिवार का गुजारा निकाल सकते थे उतनी ही कमाई करते थे महाराज धीरेंद्र कृष्ण जी की बचपन से यह मनीषा रही थी कि वह वृंदावन जाकर के कर्मकांड की शिक्षा को प्राप्त करें परंतु उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह वहां पर जाकर के पढ़ाई को पूरी कर सके अपने बेटे की पढ़ाई के खर्च को ना उठा सकने के वजह से महाराज जी को अपनी यह इच्छा को त्यागना पड़ा अपने ग्राम में बैठकर हनुमान जी की भक्ति में मग्न हो जाया करते थे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शिक्षा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही अप गवर्नमेंट विद्यालय के माध्यम से किए थे स्कूल ना होने की वजह से उन्हें अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर गंज नामक ग्राम में जाकर के सरकारी विद्यालय में पढ़ने के लिए जाना पड़ता था पैसे की कमी होने की वजह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पैदल ही 5 किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए जाया करते थे स्कूल अधिक दूर होने के कारण से वह कभी-कभी स्कूल जाया करते थे और कभी-कभी नहीं जाया करते थे वह महीने में मात्र 5 से 6 बार ही स्कूल जाया करते थे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण के पहले गुरु उनके दादाजी अर्थात भगवान दास गर्ग जी से संस्कृत भाषा का अच्छा ज्ञान लिए एवं उसमें विद्वान भगवान दास गर्ग जी से महाभारत रामायण भागवत गीता एवं पुराण महाकाव्य का दरबार लगाते थे उसी वजह से लोग उन्हें अपना गुरु मानते थे धीरेंद्र कृष्ण ने रामायण एवं महाभारत का ज्ञान अपने दादा जी से प्राप्त किया उसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विद्यालय जाने लगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी गरीब परिवार से संबंधित थे उसी वजह से वह सरकारी विद्यालय में जाया करते थे।
सरकारी विद्यालय में उन्होंने कक्षा आठ को पास किया परंतु सरकारी विद्यालय कक्षा 8 तक ही था उसी वजह से उन्हें 5 किलोमीटर दूर गंज नामक ग्राम में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता था धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पैदल स्कूल जाया करते थे परंतु कभी-कभी वह स्कूल जाते एक माह में लगभग 5 से 6 बार ही जाया करते थे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 12 वर्ष की उम्र में ही प्रवचन देना प्रारंभ कर दिया था वह अपने दिन का सर्वाधिक वक्त हनुमान जी की साधना में लगाते इसी का परिणाम स्वरूप है कि उनको यह सारी सिद्धियां प्राप्त हो गई है।
कक्षा 12 की शिक्षा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी गंज नामक ग्राम से कक्षा 12 को उत्तरण किए थे उसके पश्चात इन्होंने स्नातक लेवल की शिक्षा को करना चाहा परंतु रेगुलर पढ़ाई करना बहुत ही आसान नहीं था उसी वजह से इन्होंने अपनी पढ़ाई प्राइवेट करने के लिए सोचा उन्होंने अपना दाखिला भी यह में करवा लिया परंतु आप कॉलेज नहीं जाया करते थे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मित्र अच्छे कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करते थे परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया उसी वजह से इनका झुकाव पढ़ाई से हट गया और मानव की सेवा में चला गया और उन्होंने आगे पढ़ाई भी नहीं कि धीरेंद्र कुछ शास्त्री जी ने अपने पूर्वजों के मार्गदर्शन को अपना कर्तव्य मानते हुए कल्याणकारी काम करना प्रारंभ कर दिया।
बागेश्वर धाम क्या है
अब हम आप सभी लोगों को बताने चल रहे हैं कि आखिर बागेश्वर धाम है क्या जहां पर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सफलता की कहानी जुड़ी हुई है बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद के एक छोटे से बड़ा नाम गांव में स्थित है जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म हुआ था यह एक हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा जी की समाधि बनी हुई है दुनिया भर में विख्यात बागेश्वर धाम में वक्त मंगलवार को इस मंदिर में आकर के अपनी अर्जी को लगाते हैं मंगलवार के अलावा भी किसी भी दूसरे दिन यहां पर अर्जी नहीं लगाई जाती यहां मात्र मंगलवार को अर्जी इसलिए लगाई जाती है क्योंकि मंगलवार के दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है परंतु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी मंगलवार के अतिरिक्त भी वहां पर अर्जियां लगवाते है।
बागेश्वर धाम से जुडी सुचना
⏭️ बागेश्वर धाम सरकारी मदिर का पता ✅️ Garah, Ganj,Chhatarpur,Madhyapradesh,India -481105
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी और महाराज ✅️ आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का गूगल मैप लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम ऑफिस का संपर्क सूत्र ✅️ 8120592371
बागेश्वर धाम का टोकन क्या होता है
बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को यह ध्यान देना होगा कि बागेश्वर धाम मंदिर में मंदिर की सेवा समिति की ओर से टोकन सुनिश्चित किया जाता है अगर आप पहली बार मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सेवा समिति के कर्मचारियों से मिलकर के टोकन को ले लेना होगा तो कल लेने के लिए अपने मोबाइल नंबर और जानकारियों को वहां पर देना पड़ता है।
बागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन के लिए टोकन कैसे प्राप्त किया जाये
बागेश्वर मंदिर धाम के दर्शन करते वक्त हमें टोकन की आवश्यकता पड़ती है मंदिर की ओर से दिए जाने वाले टोकन हर महीने की एक विशेष दिनांक को बांटा जाता है टोकन के लिए वक्त और तारीख के बारे में जानकारी आप मंदिर के कर्मचारियों के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं उसके पश्चात आप उस दिन मंदिर में जाकर के टोकन ले सकते हैं एवं दर्शन के लिए भी जा सकते हैं उसके साथ में यह भी होता है कि टोकन प्राप्त होने पर आप की अर्जी बागेश्वर धाम में लग जाती है।
बागेश्वर धाम दरबार कब लगता है
बागेश्वर धाम में प्रेत दरबार तो हर मंगलवार के दिन होता है परंतु प्रेत दरबार में आए हुए हर एक व्यक्ति की अर्जी को स्वीकार किया जाता है जिसमें प्रेत बाधाओं का निराकरण किया जाता है यदि किसी वजह से बस महाराज जी अपने आश्रम से बाहर चले गए हैं तब दरबार का लगना सुनिश्चित नहीं रहता परंतु यदि महाराज जी अपने आश्रम में है तो दरबार का लगना तय है उसके अतिरिक्त अगर महाराज जी कहीं कथा करते हैं तो वहां पर भी 2 दिन का दरबार सुनिश्चित किया जाता है इस बार बार में तो कर लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उसके लिए हमने एक पूरा लिखा है वहां पर जाकर आप देख सकते हैं |
Click Here :- बागेश्वर धाम दरबार कब लगता है |
बागेश्वर धाम दर्शन करने ऐसे जाए ।
यदि आप सभी लोग बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं या फिर वहां जाने के लिए सोच रहे हैं तो हम आप सभी लोगों को यहां पर यह जानकारी देंगे कि आप बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन किस प्रकार से कर पाएंगे बागेश्वर में अपनी अर्जी को कैसे लगा पाएंगे और बागेश्वर धाम सरकार से मिलने का मौका किस प्रकार से मिलेगा सारी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आपको देंगे तो आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आधी अधूरी जानकारी बहुत ही खतरनाक होती है। उसके लिए हमने एक पूरा लिखा है वहां पर जाकर आप देख सकते हैं |
Click Here :- बागेश्वर धाम दर्शन करने ऐसे जाए ।
बागेश्वर धाम में टोकन कब और किस प्रकार से मिलेगा
यदि आप सभी बागेश्वर धाम में टोकन को लेना चाहते हैं और टोकन के लिए बागेश्वर धाम के ऑफिस से सोशल मीडिया को फॉलो करने के पश्चात आप सभी लोगों को ऑफिशियल बागेश्वर धाम सरकार के लिंक नीचे प्रदान कर दी जाएगी जहां पर आप जा कर के और सारी जानकारियां ले सकते हैं और बागेश्वर धाम सरकार से जुड़ी हमने एक आर्टिकल लिखी हुई है आप उस पर भी जाकर के टोकन कैसे लें इसकी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Click Here :- बागेश्वर धाम में टोकन कैसे लें
बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर
बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर को यदि आप सभी लोग जानना चाहते हैं तो उनके अनेकों टोल फ्री नंबर से हैं जिनकी जानकारी हमने एक आर्टिकल में पूरा विस्तार में बताया हुआ जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है तो आप उस पर जाकर के उसे ध्यान से पढ़ ले और घर पर बैठकर ही सारी जानकारी ले ले
CLICK HERE – बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर
बागेश्वर धाम सरकार को मिले हैं यह पुरस्कार
✅️ संत शिरोमणि
✅️ वर्ल्ड बुक ऑफ लन्दन
✅️वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप
हमारे द्वारा दी गई जानकारी यहीं पर समाप्त होती है यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे किसी दूसरों के साथ शेयर अवश्य करें और अगर यह जानकारी आप सभी लोगों को इसमें कुछ त्रुटि लगती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार मे अर्जी : अब घर पर बैठ कर लगाए आसान तरीका
बागेश्वर धाम से जुड़ी जरूरी जानकारी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकारी मदिर का पता ✅️ Garah, Ganj,Chhatarpur,Madhyapradesh,India -481105
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी और महाराज ✅️ आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का गूगल मैप लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम ऑफिस का संपर्क सूत्र ✅️ 8120592371
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम का गूगल लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल फेसबुक लिंक ✅️ CLICK HERE
⏭️ नजदीकी रेल्वे स्टेशन ✅️ छत्तरपुर
⏭️ नजदीकी हवाई अड्डा ✅️खजुराहो
⏭️ छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी ✅️17 से 18 किलोमीटर
⏭️ दिल्ली से टोटल दूरी ✅️ 592 किलोमीटर
⏭️ मुंबई से टोटल दूरी ✅️ 1120 किलोमीटर
⏭️ बागेश्वर धाम टेलीग्राम लिंक ✅️ CLICK HERE
Website Home Page :- CLICK HERE
प्रश्न :- बागेश्वर धाम प्रसिद्ध मंदिर कहा पर है।
उत्तर :– बागेश्वर धाम प्रसिद्ध मंदिर मध्यप्रदेश के छत्तरपुर जनपद के छोटे गड़ागंज नामक गांव मे है ।