ओपी राजभर

सुहेलदेव पार्टी के नेता ओपी राजभर मुख्यमंत्री योगी जी से मिलने के पश्चात अब्बास अंसारी को बोले कुछ ऐसा[op rajbhar is most popular polition]

ओपी राजभर मिले मुख्यमंत्री से,ओपी राजभर ने किया यह काम,ओपी राजभर का भड़काऊ बयान,ओपी राजभर ने ऐसा क्या कर दिया,ओपी राजभर यह भी कर सकते हैं,ओपी राजभर इसके करने से हुआबवाल,ओपी राजभर का पूरा नाम,OP Rajbhar met the Chief Minister, OP Rajbhar did this work, OP Rajbhar’s provocative statement, what did OP Rajbhar do, OP Rajbhar can do this too, OP Rajbhar did this, OP Rajbhar’s full name

ओपी राजभर मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बोले अब्बास अंसारी अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो..

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर जी ने अपनी पार्टी के एमएलए अब्बास अंसारी को सरेंडर करने के लिए बोला उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलने गया था उनके मिलने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बोला कि मैं अब्बास अंसारी से यह आग्रह करता हूं कि वह जहां कहीं पर भी हो यदि मेरी बात को अगर वह सुन रहे हैं तो अपने आप को पुलिस के हवाले कर दें ।

राजभर जी ने मंगलवार के दिन उत्तर प्रदेश के सीएम माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिले थे उसके बाद उन्होंने बुधवार के दिन मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री से उनकी क्या वार्तालाप हुई है उन्होंने वह मीडिया से बताया और उसी बीच उन्होंने यह भी कहा कि मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं भागे हुए एमएलए अब्बास अंसारी से मेरा यह आग्रह है कि यदि वह उनके इस बात को सुन रहे हैं तो अपने आप को पुलिस के हवाले कर दी अब्बास अंसारी बहुत ही लंबे वक्त से गायब हैं एवं पुलिस उनको ढूंढ रही है।

गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने के लिए कोर्ट के निर्णय के मुद्दे पर वार्तालाप किए थे उसके अतिरिक्त भू माफिया बोलकर के गरीब लोगों को वहां से हटाने के मैटर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने प्रश्न उठाया उसके अतिरिक्त उनकी मुख्यमंत्री जी से चर्चा भी हुई की ओपी राजभर ने उसी बीच सपा पार्टी पर बहुत ही व्यंग्यात्मक लहजे में उन पर निशाना भी साधा।

ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी को टारगेट करते हुए बोला कुछ ऐसा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर जी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी भी भूमाफिया को रेस्क्यू करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मैं मिलने नहीं गया हूं अभी तो हम वह सपा पार्टी के नेता नहीं है जो 80 से 83 मुकदमे चल रही हो एवं मुख्यमंत्री से जाकर के मुख्यमंत्री से जा कर के हम कहें कि हमें बचा लो ओपी राजभर के मित्र मुख्तार अंसारी के पुत्र एवं बहुत दिन से फरार एमएलए अब्बास अंसारी के फेरारी को ले करके जब ओपी राजभर ने प्रश्न उठाया तो उन्हें तुरंत एक ऐसी बात बोली जिससे सब आश्चर्यचकित हो गए।

इसे भी पढ़े : पीएम केयर्स फंड में जाने-माने व्यापारी रतन टाटा एवं सुधा मूर्ति हुई सम्मिलित(Renowned businessmen Ratan Tata and Sudha Murthy joined PM Cares Fund)

ओपी राजभर ने आग्रह किया अब्बास अंसारी से

सोहेल देव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर जी ने अब्बास अंसारी एवं फरार एमएलए जोकि सुहेलदेव पार्टी से ही एमएलए हैं वे गलत तरीके से हथियार रखे हुए थे जिसके लिए उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था लंबे वक्त से पुलिस उनको ढूंढ रही है ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुहेलदेव पार्टी के नेता ओपी राजभर जी से इस पर प्रश्न उठाया गया कि आप क्यों नहीं बोलते अब्बास अंसारी को सरेंडर करने के लिए तो उस पर ओपी राजभर जी ने जवाब देते हुए कहा कि हम तो आप के जरिए से फिर से बोल ही रहे हैं कि अब्बास अंसारी आप जहां कहीं पर भी हो यदि मेरी आवाज आप तक पहुंच रही है सुनाई दे रही है तो आपने आपको पुलिस के हवाले कर दो यही तुम्हारे लिए अच्छा होगा।

गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें