नीतीश कुमार ने लोक सभा इलेक्शन 2024 के लिए तैयारी शुरू कर दी है जाने पूरी जानकारी..
मोदी के विरोध का पहला दांव ही पड़ गया नीतीश को उलटा,पहला दांव ही पड़ा उल्टा,कांग्रेस-लेफ्ट को ही एक मंच पर लाना चुनौती,नीतीश कुमार को रास न आई KCR की सलाह
बीजेपी के विरुद्ध मोर्चा तैयार करने के लिए नीतीश कुमार का प्रथम प्रयास निष्फल होता दिखाई दे रहा है। ऐसा समाचार सुनने को आ रहा है कि तेलंगाना के सीएम KCR से नीतीश कुमार दोनों के मध्य बात नहीं बन सकीं ।
केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन
बीजेपी के विरुद्ध मोर्चा तैयार करने के लिए नीतीश कुमार का प्रथम प्रयास निष्फल होता दिखाई दे रहा है। ऐसा समाचार सुनने को आ रहा है कि तेलंगाना के सीएम KCR से नीतीश कुमार दोनों के मध्य बात नहीं बन सकीं । जेडीयू के सम्मानित नेता KC त्यागी ने पटना मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग मे बोला कि KCR कॉंग्रेस के बगैर मोर्चा को बनाने की बात कह रहे थे जो कि हमको कॉंग्रेस के साथ मे मोर्चा को तैयार करना था । उसके बाद यह क्लीयर हो चुका है कि KCR और जेडीयू के मध्य अब कोई भी तालमेल नहीं दिखाई देगा लोकसभा चुनाव 2024 मे ।
किस वजह से जेडीयू एवं KCR की बात बिगड़ गई
जनता दल यूनाइटेड वीडियो प्लेयर राष्ट्रीय प्रधान एवं महासचिव केसी त्यागी बताया कि चंद्रशेखर राव का कहना था कि देश में बीजेपी के विरुद्ध जो भी गर्ल बने उसमें कांग्रेस संबंधित ना हो परंतु जेडीयू का साफ मानना है कि कॉंग्रेस एवं वाम गुटों को छोड़कर के बीजेपी के खिलाफ कोई भी मोर्चा बनाया ही नहीं जा सकता । फिर भी हम K. चन्द्रशेखर से यह रिक्वेस्ट करेंगे कि वो और कॉंग्रेस के साथ मर एकजुट होकर के विपक्ष के विरुद्ध मोर्चा को बनाने के लिए तैयार हो जाए ।
इसे भी पढ़े : रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा पाकिस्तान भारत पाकिस्तान मुकाबला
दिल्ली मे नीतीश कुमार विपक्ष के पार्टियों को करेंगे एकत्रित
आपको जानकारी दे दे की नीतीश कुमार ने भाजपा के विरुद्ध जो मोर्चा है उसका प्रथम प्रयास भले ही असफ़ल रहा हो परंतु कल के दिन मतलब सोमवार के दिन बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे । वो दिल्ली मे 3 दिन के दौरे पर गए है । दिल्ली मे प्रेसिडेंट एवं वाइस प्रेसिडेंट से मिलने के अतिरिक्त अनेकों विपक्ष के नेता से भी मिलेंगे । JDU के प्रधान महासचिव KC त्यागी जी ने बताया कि नीतीश कुमार किन-2 नेताओ से मुलाकात करेंगे इसकी पूरी जानकारी अभी हम नहीं प्रदान कर सकते । परंतु नीतीश कुमार दिल्ली मे कॉंग्रेस पार्टी के राहुल गांधी से अवश्य मिलेंगे यह सुनिश्चित हो गया है । नीतीश दिल्ली मे उनके अतिरिक्त कई दूसरे दालों के नेताओ से भी मुलाकात करेंगे ।
JDU के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग
JDU के सारे सांसद एमएलए के साथ तकरीबन 250 नेता लोगों की जो फ़ौज है वो मोदी के गवर्नमेंट के विरुद्ध प्लानिंग मे जुटी है । अब किसी गेम प्लान के अंतर्गत बहुत बड़ा खेला खेलने की तैयारी होगी। कॉंग्रेस पार्टी इस समय बिहार की गवर्नमेंट मे सम्मलित है । JDU कॉंग्रेस पार्टी को लेकर के विपक्ष के दलों को मजबूत करने के प्रयास मे लगी है । पटना में मुख्यमंत्री नीतीश के साथ JDU के सारे एमएलए एवं सांसदों की भीड़ इकट्ठा है । मीटिंग में तकरीबन भाई सब छोटे बड़े नेता मिशन 2024 के इलेक्शन के लिए एकत्रित हुए है । JDU का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे लंबे वक्त तक सीएम रहने के पश्चात अब राष्ट्रीय भूमिका निभाएं दल के नेता ने जानकारी दी थी कि दिल्ली के यात्रा के पश्चात नीतीश कुमार दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करने की आशा जतायी जा रही है ।