LIC आधार शिला पालिसी : खाश कस्टमर के लिए होंगे ये फायदे मात्र छोटे से अमाउंट मे
LIC आधार शिला पालिसी : एलआईसी आधार शीला प्लान को ज्यादा-से-ज्यादा 55 साल की महिला खरीद सकती है वही कम से कम आयु सीमा 8 वर्ष है।

LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?,सबसे अच्छा जीवन बीमा कौन सा है?,LIC को हिंदी में क्या बोलते हैं?,LIC से क्या फायदा होता है?,क्या LIC सरकारी है?,सबसे सस्ता बीमा कौन सा है?,जीवन बीमा कितने साल का होता है?,एलआईसी में कितने साल में डबल होता है?
LIC आधार शिला पालिसी
दौड़ भाग भरे जीवन मे जीवन बीमा की वैल्यू बहुत बढ़ गई है। व्यक्ती अपने जरूरतों एवं प्राथमिकता को देखते हुए जीवन बीमा को अपने हिसाब से चयनित कर सकता है। एक बीमा पॉलिसी निवेश स्वास्थ्य एवं लाइव कवर तीनों चीजों को लेकर के आती है भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी अलग-अलग वर्गों के लोगों को जरूरतों के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसी को प्रदान करती है एलआईसी की sec-1 पॉलिसी का नाम है आधारशिला प्लान यह एलआईसी आधारशिला नाम से भी मशहूर है तो चलिए जानते हैं कि इस पॉलिसी से क्या-क्या बेनिफिट्स मिलेंगे।
इसे भी पढ़े :- LIC की ये दमदार पॉलिसी बन सकती है आपके बुढ़ापे की लाठी 100 वर्ष तक मिलेगा ₹36000 वार्षिक
LIC आधार शिला पॉलिसी
भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस पॉलिसी को खास रूप से महिलाओं के लिए निकाला है एलआईसी यह पॉलिसी 1 फरवरी 2020 को लेकर आई थी यह प्लान उन महिलाओं के लिए निकाला गया है जिनके पास आधार कार्ड है यह बात इस पॉलिसी के नाम से भी प्रकट होता है कि एलआईसी की पॉलिसी बीमा धारक को सेविंग का ऑप्शन तो प्रधान ही करती है उसके साथ-साथ लाइव कवर की भी सुविधा प्रदान करती है पॉलिसी की मैच्योरिटी के वक्त बीमा धारक को एकमुश्त रकम प्रदान की जाती है बीमा धारक की मौत होने के परिस्थिति में परिवार को सहायता रकम प्रदान किया जाता है।
LIC आधार शिला पालिसी कौन ले सकता है
LIC आधार शिला पालिसी को ज्यादा से ज्यादा 55 वर्ष की महिला ले सकती हैं वहीं इस प्लान के लिए कम से कम उम्र 8 वर्ष है पॉलिसी की शर्त एवं नियम के आधार पर मैच्योरिटी के वक्त बीमा धारक की मौत 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए इस प्लान में मेच्योरिटी का जो समय है वह 10 साल से 20 साल तक का होता है साथ ही इस पॉलिसी में ऑटो कवर और लोन की भी व्यवस्था है जो बीमा धारक की लिक्विडिटी की जरूरत को पूर्ण करने में सहायता प्रदान करते हैं।
इसे भी पढ़े :- LIC के इस धमाकेदार प्लान से मात्र 25 वर्ष मे बन जाएंगे करोड़पति
LIC आधार शिला पालिसी मे पॉलिसी धारक की मौत होने पर
LIC आधार शिला पालिसी मैं बीमा धारक कि यदि मौत हो जाती है तो सहायता रकम उनके परिवार वाले को प्रदान की जाती है यदि बीमा धारक की पहले 5 वर्षों के भीतर ही मौत हो जाती है तो मृत्यु होने पर भी मिट का जो रकम है वह दिया जाता है यदि पॉलिसी के 5 वर्ष पूरे होने के पश्चात और मिट्टी से पूर्व बीमा धारक की मौत होती है तो मृत्यु और लॉयल्टी एडिशन पर बीमित रकम प्रदान की जाती है।
LIC आधार शिला पालिसी कि मैच्योरिटी का फायदा
LIC आधार शिला पालिसी मैं मैच्योरिटी के वक्त बीमा धारक की जो मिट्टी और रॉयल्टी एडिशन के साथ बीमित रकम दी जाती है।
इसे भी पढ़े :- LIC ने फिर निकाला एक धमाकेदार प्लान मात्र 100 रुपये के प्लान पर पाए 21 लाख रुपये
LIC आधार शिला पालिसी मैं क्या है लॉयल्टी एडिशन
LIC आधार शिला पालिसी लॉयल्टी एडिशन का सीधा मतलब यह है कि पॉलिसी के 5 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात बीमा धारक पर लॉयल्टी एडिशन प्रदान किया जाता है यह पॉलिसी धारक की मृत्यु पर मेच्योरिटी दोनों ही परिस्थिति में प्रदान की जाती है यहां शर्त है कि बीमा धारक के जरिए पूरे 5 वर्ष के प्रीमियम का पेमेंट किया जाना होना चाहिए।
प्रश्न :- एलआईसी आधार शिला योजना क्या है ?
उत्तर :- एलआईसी आधार शिला योजना भारतिया जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू की गई नॉन लिंक्ड पार्टिसिपेटरी एंडोमेंट प्लान योजना है, जिसके माध्यम से महिलाएँ कम निवेश में निर्धारित अवधि तक प्रीमियम का भुगतान कर सुरक्षा एवं बचत का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।
प्रश्न :- इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन निवेश के पात्र होगा ?
उत्तर :- योजना के अंतर्गत पॉलिसी की खरीद केवल देश की 8 से 55 वर्ष की महिलाएँ जिनके पास उनके आधार कार्ड है वह कर सकेंगी।