Kl Rahul Aathiya Shetty : भारत क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल शीघ्र ही शादी के बंधन में बध गए है मीडिया के रिपोर्ट के हिसाब से माने तो वह जनवरी के तीसरे हफ्ते में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी किए थे।
Kl Rahul Aathiya Shetty : आथिया शेट्टी एवं केएल राहुल ने एक-दूसरे के राज खोलें आतिया शेट्टी एवं केएल राहुल ने 23 जनवरी के दिन सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हमसफर बन चुके हैं।
इसे भी पढ़े :- Kareena Kapoor : करीना कपूर की हॉट पोसेस देख कर आप भी हों जायेंगे करीना के दीवाने
Kl Rahul Aathiya Shetty : न्यूली कपल मैरिड आथिया एवम केएल राहुल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे है। एक इंटरव्यू के दौरान केएल राहुल एवं उनकी पत्नी आथिया ने एक दूसरे के मजेदार सीक्रेट रिविल किए। केएल राहुल से पूछा गया कि आथिया अपने फैमिली में सबसे ज्यादा किस से डरती इस पर केएल राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आथिया अपनी फैमिली में किसी से नहीं डरती बल्कि आथिया से सब डरते हैं।
Kl Rahul Aathiya Shetty : केएल राहुल ने यह भी बताया कि आथिया अपनी फैमिली में सबसे ज्यादा अपनी मां के क्लोज है। आथिया ने यह भी बताया कि केएल राहुल और उनमें सबसे अच्छा कुक केएल राहुल है।
इसे भी पढ़े :- Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा की हॉट फोटो को देखकर हसीना से नजरें हटा पाना हों जायेगा मुश्किल
Kl Rahul Aathiya Shetty : केएल राहुल और आथिया में सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है इस पर आथिया ने जवाब दिया कि सबसे पहले वह सॉरी बोलते हैं। आथिया कि बात पर केएल राहुल मजे लेते हुए कहते हैं कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आथिया हमेशा गलत होती है। आथिया शेट्टी और केएल राहुल की बातें आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।
ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।