Bageshwar Dham Contact Number, बागेश्वर धाम फोन नंबर

Bageshwar Dham Contact Number, बागेश्वर धाम फोन नंबर

Bageshwar Dham Contact Number, बागेश्वर धाम फोन नंबर

दोस्तों आप सभी लोगों को हम बताने चल रहे हैं कि बागेश्वर धाम सरकार की उनके कांटेक्ट नंबर एवं जिस नंबर पर आप सभी लोगों को फोन करके वहां से आप पर्चा कटाते हैं उसकी सारी जानकारी कब पर्चा करता है कैसे करता है कब उपस्थित होना है सब कुछ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़े : Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur – बागेश्वर धाम कैसे जाए पूरी जानकारी

बागेश्वर धाम मोबाइल नंबर, टोल फ्री नंबर

बागेश्वर धाम सरकार में आप सभी लोगों को जानकारी होगी ही की क्या कोई छोटा-मोटा तीर्थ स्थल नहीं है जब्ती या वर्तमान में बागेश्वर धाम के लाखों श्रद्धालु हर दिन दर्शन करने के लिए जाते हैं आज हम आप सभी लोगों को बागेश्वर धाम से संबंधित मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को बताएंगे कि बागेश्वर धाम से कैसे आप जोड़ सकते हैं बागेश्वर धाम में अर्जी किस प्रकार से लगती है अर्जी लगाने के लिए किन-किन सावधानियों का बर्तन पड़ता है बागेश्वर धाम में किन परेशानियों को लेकर के लोग जाते हैं बागेश्वर धाम की महिमा क्या है बालाजी महाराज की कौन सी सिद्ध पीठ बागेश्वर में स्थापित है और भी बहुत कुछ बागेश्वर धाम में कार्यक्रम आयोजित होने वाले दिव्य दरबार में क्या-क्या होता है।

बागेश्वर धाम में धीरेंद्र कृष्ण महाराज से किस प्रकार से मिल सकते हैं बागेश्वर धाम महाराज से मिलने के लिए कौन-कौन क्या-क्या युक्तियां अपना रहे हैं सभी के बारे में डिटेल्स में जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री । के कार्यक्रम मे आयेंगे राज्यपाल

बागेश्वर धाम संपर्क सूत्र

● बागेश्वर धाम सरकार से संपर्क करने की इतना भी कठिन काम नहीं है बागेश्वर धाम सरकर से आप संपर्क करने के लिए यूट्यूब पर भी उनके चैनल से जुड़ सकते हैं। CLICK HERE

● बागेश्वर धाम सरकार नाम से यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर भेज दी है आप उससे भी जा करके जुड़ सकते हैं बागेश्वर धाम सरकार नाम से फेसबुक पेज पर आप यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से जुड़ सकते हैं और प्रत्येक मंगलवार शनिवार एवं सरकार के ऑनलाइन दर्शन भी कर सकते हैं।

● यहां पर आप फोटो खींचने से आप दर्शन देकर सकते हो तो इधर यूट्यूब पर आप संपर्क भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार टोकन | कैसे अर्जित करें। बागेश्वर धाम में ऐसे ले टोकन

अब यहां पर हम बात करने चल रहा है सीधा सीधा संपर्क सूत्र के बारे में

बागेश्वर धाम सरकार का जो टोल फ्री नंबर अथवा कांटेक्ट नंबर है कुछ कांटेक्ट नंबर पर आप कॉल करके बागेश्वर धाम सरकर के बारे में सारी सूचना प्राप्त कर सकते हैं कि किस प्रकार से परिचय बनाया जाए कब दरबार लगेगा महाराज जी कहां पर उपस्थित होते हैं बागेश्वर धाम सरकार में ही बसती है या फिर कहीं और कथा की बात ना की जाएगी तो यह सब जानकारी आप हमारे इस पार्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी | बागेश्वर धाम के धीरेंद्र..

बागेश्वर धाम सरकार के बारे मे

✅️ बागेश्वर धाम स्थल मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में छतरपुर जिले के समीप गड़ागंज नामक गांव निश्चित है बागेश्वर धाम स्थान प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और विश्व प्रसिद्ध स्थान है एक भादा और किसी भी प्रकार की आप लोग की जो भी समस्या परेशानी है उसके निवारण के लिए बागेश्वर धाम प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।

✅️ बागेश्वर धाम सरकार यहां पर कई सारे धार्मिक स्थल है शादी विवाह भी यहां पर महाराज जी की बच्चियों का कन्यादान करते हैं और प्रत्येक साल यहां पर बच्चियों का सम्मेलन में शादी एवं कन्या दान करते हैं बारिश वर्धा में बहुत सारे मंदिर भी स्थित है जहां पर आप सभी लोग अनेकों तीर्थ स्थल पर घूम सकते है।

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार मे अर्जी : अब घर पर बैठ कर लगाए आसान तरीका

बागेश्वर धाम सरकार के कार्यालय से करी सीधा संपर्क

बागेश्वर धाम सरकार के कार्यालय से संपर्क करने के लिए आप सभी लोगों को कोई भी हिचकिचाहट एवं परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आज 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं।

● राजस्थान विद्या भारती लगने का वक्त इस तरीके से है यदि आपको जानकारी प्राप्त करना है तो आप बागेश्वर धाम में जाकर के कार्यालय पर पता कर सकते हैं।

● नागेश्वर धाम में कभी-कभी इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि आने जाने में भी बहुत परेशानी होने लगती है परंतु कभी-कभी कई महत्वपूर्ण दर्शन भी आसानी से प्राप्त हो जाते है।

● अगर कोई भी व्यक्ति पहली बार बागेश्वर धाम जाता है तो उसके लिए बागेश्वर धाम कार्यालय ढूंढना कोई बड़ी बात नहीं है मंदिर की ओर जाते समय दाएं तरफ रास्ते में बागेश्वर धाम का कार्यालय है।

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार में टोकन कैसे लें | बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा

बागेश्वर धाम सरकार क्यों करना चाहते हैं शादी

आज के बाद तुम्हें कुछ समय पहले बागेश्वर धाम पर कथित तौर पर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन हुआ था जिन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को शादी का आशीर्वाद प्रदान किया था किरण के साथ हुई थी शादी के लिए मान भी गए लेकिन कब होगी किसके साथ होगी उसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं है।

⏭️ बात कुछ ऐसी है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के शादी के संबंध में जगतगुरु आचार्य श्री रामभद्राचार्य जी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की मां से गुहार लगाई थी कि उनको अपने बेटे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी करनी पड़ेगी।

⏭️ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की माता की बातों को सुनकर के जगतगुरु आचार्य श्री रामभद्राचार्य जी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को आशीर्वाद दिया था कि उनकी शादी होगी।

⏭️ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शादी के संबंध में उलटे सीधे बयान लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाना प्रारंभ कर दिया गया है जिस के संबंध में कानूनी कार्यवाही जैसा एक्शन लेना पड़ा क्योंकि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की शादी किसके साथ हुई है और किसके साथ नहीं होनी है इस बात की कोई भी जानकारी अभी तलक साफ नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम : घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं? | बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा

बागेश्वर धाम सरकार में भारत के अन्य कथा वाचक कब आते हैं

बागेश्वर धाम सरकार में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से देखते हुए गर्मियों के समय में अधिकतर अनुष्ठान किए जाते हैं जिसमें फ्री में कन्याओं की शादी के साथ-साथ बड़ी कथा का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाता है।

✅️ बागेश्वर धाम सरकार ने अभी तलक बाबा रामदेव से लेकर के जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी आ चुके हैं और तमाम तपस्वी तथा प्रसिद्ध संत बागेश्वर धाम में पधार चुके हैं।

✅️ भारत एक प्राचीन काल से ही संतों का देश रहा यहां पर बड़े-बड़े मुनि तपस्वी जीवन यापन एवं ज्ञान का प्रचार प्रसार एवं जीवन यापन कर चुके हैं। जिनकी कहानियां आज भी प्रसिद्ध है।

लेख से संबंधित जरूरी जानकारी

⏭️ बागेश्वर धाम सरकारी मदिर का पता ✅️ Garah, Ganj,Chhatarpur,Madhyapradesh,India -481105

⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी और महाराज ✅️ आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी

⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का गूगल मैप लोकेशन ✅️ CLICK HERE

⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ✅️ CLICK HERE

⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम ऑफिस का संपर्क सूत्र ✅️ 8120592371

⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम का गूगल लोकेशन ✅️ CLICK HERE

⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल फेसबुक लिंक ✅️ CLICK HERE

इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम में घर बैठे कैसे लगाए अर्जी , Bageshwar Dham Sarkar, पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *