
Himancal Pradesh : हिमाचल प्रदेश और वहां की खूबसूरती से हम सभी वाकिफ हैं शिमला मनाली डलहौजी या फिर धर्मशाला और दूसरे स्थानों पर सालों भर लोगों की भीड़ होती है। ऐसे में यदि आप इंसानों से भी किसी अद्भुत और हसीन शाम को अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं तो फिर यह पोस्ट आपके लिए है ना चल प्रदेश में एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां आप शहरों के शोर-शराबे से दूर कुछ वक्त के लिए शांति से घूम सकते हैं।
Himancal Pradesh : आज हम हिमाचल प्रदेश के कुछ शानदार और बिल्कुल छुपे हुए स्थानों के बारे में चर्चा करेंगे जहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिता सकते हैं जो आपके याद में हमेशा के लिए बस जायेगा।
इसे भी पढ़े :- Valentine Day : वैलेंटाइन डे के लिए आईआरसीटीसी ने लांच किया संस्था वैलेंटाइन टूर पैकेज, कपल के साथ घूमने जा सकते है इस जगह
ठियोग
Himancal Pradesh : ठियोग हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर है इस स्थान की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि अधिकतर यहां पर मात्र कपल्स ही घूमने के लिए आते हैं यहां की हसीन वादियां खूबसूरत वाटरफॉल और सभी स्थानों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन होगा यहां का ट्रिप करने के बाद यकीनन हर कपल्स जीवन भर उस पल को समेट कर रखना पसंद करेगा।
सैंज घाटी
Himancal Pradesh : बीते कुछ समय में हिमाचल प्रदेश के इन्हीं स्थानों पर पर्यटन के नक्शे पर बेहतरीन प्रकार से उभर कर आई है हरे-भरे घास के मैदान यहां की खासियत को दिखाती है या घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जनपद में शहर से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर है फिर भी लोगों की नजरों से दूर यहां आकर आप शांत सुंदर और मनोरम वातावरण में कुछ पल को बिता सकते हैं।

जाने-माने क्रिकेटर भुवनेश्वर की पत्नी की हॉट फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें
चौपाल
Himancal Pradesh : हिमाचल प्रदेश का चौपाल शहर अपनी असीम खूबसूरती के लिए केवल आसपास के स्थानों पर ही नहीं अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध है वैलेंटाइन के अवसर पर घूमने के लिए यह स्थान आपके लिए बहुत ही खास होगा फरवरी महीने में यहां का मौसम भी अत्यधिक रोमांटिक रहता है चौपाल में मौजूद कपला बादशाह पैलेस और श्री गुरु महाराज जैसी बेहतरीन स्थानों पर घूमने के लिए आप अपने साथी के साथ जा सकते हैं।
चंबा
Himancal Pradesh : रावी नदी के किनारे हरे-भरे पहाड़ों और प्राकृतिक सौंदर्य के मध्य स्थित हिमाचल का यह शहर बहुचर्चित पर्यटन स्थलों में से एक है चंबा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में देश-विदेश से लोग अधिकतर घूमने के लिए यहां पर आते ही रहते हैं चंबा हिमाचल प्रदेश के जाने-माने पर्यटन स्थल खजियार को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है यहां पर लोग आनंददायक वक्त बिताते हैं अपने साथी के साथ।
इसे भी पढ़े :- Bihar Glass Bridge : चीन नहीं बिहार का नजारा है कांच के ब्रिज पर चलते देख रूह कांप जाएगी आप सभी की
कांगोजोडी
Himancal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के नाहन में स्थित कांगोजोड़ी जीवन की हलचल से बचने के लिए मनमोहक स्थान है यह एक ऐसा स्थान है जहां पर शांति पसंद लोगों के लिए खास कहा जाता है प्राकृतिक सुंदरता देवदार के पेड़ खूबसूरत पहाड़ किसी को भी अपने सम्मोहन में भाग लेने की क्षमता को रखता है इस स्थान पर नदी के किनारों पर बैठकर जिस खुशी की अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत ही कठिन होता है।

इसे भी पढ़े :- Suryakumar Yadav : जानेमाने क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव की पत्नी का बेहद खूबसूरत
रामपुर बुशहर
Himancal Pradesh : चंडीगढ़ से तकरीबन 216 किलोमीटर और शिमला से तकरीबन 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामपुर बुशहर एक ऐसी हसीन प्लेस है जहां तकरीबन हर कपल्स वैलेंटाइन डे पर घूमने जाना चाहते हैं सतलुज नदी के तट पर बनाया शहर किसी भी सैलानी के लिए खास है इस शहर में आप पदम पहले से लेकर के तानी जुब्बड झील जैसे खास स्थानों पर पार्टनर के साथ घूमने जाया जा सकता है।
ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।