गौतम अडानी

गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति , जानकर दंग रह जाएंगे आप

गौतम अडानी बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति , जानकर दंग रह जाएंगे आप

60 वर्ष के गौतम अडानी की पूरी संपत्ति जो है वह कुल मिला जुला कर अब हो गई है $137.4 अरब की बढ़ोतरी किए हैं अब अमीरी के मामले में मात्र अमेरिका के ऐलान मस्त जेफ बेजोश की पीछे छूटने की बारी है ।

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के हिसाब से इंडिया के अरबपति की सूची में जाने जाने वाले गौतम अडानी फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ड को पीछे छोड़ कर के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं ये प्रथम बार हुआ जब कोई एशिया का व्यक्ति ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के बचे हुए 3 सूची में सम्मिलित हो गए हैं $137.4 अरब के प्रॉपर्टी के साथ मे गौतम अडानी जी ने बर्नार्ड डोनाल्ड को पीछे छोड़ कर के अब अमीरों की सूची में मात्र अमेरिका के एलन मस्क एवं जैफ बेजॉस को पीछे छोड़ना बाकी है।

इस पोजीशन पर है भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी

बर्नार्ड, बर्नार्ड जिन एटीएन अर्नाल्ड एक फ्रांसीसी बिजनेसमैन इन्वेस्टर एवं कला संग्राहक करता है वह पूरे देश की सबसे महंगे सामान फैक्ट्री एलवीएमएच मोइट हेनेसी लुइस व्युशन एसई के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है आप सभी को जानकारी दे दे कि मुकेश अंबानी की तो $91.9 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी 11 वे स्थान पर है अडानी के नेटवर्क की चर्चा की जाए तो वह तकरीबन $137.4 अरब पहुंच चुकी है ।

इसे भी पढ़े : भारत टीम के शानदार जीत के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई..

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के हिसाब से 60 वर्ष के अडानी का जो नेटवर्थ है वह $137.4 अरब जा पहुंचा है इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में $60.9 अरब का मुनाफा हुआ था जो दूसरों के हिसाब से 5 गुना अधिक है बात कुछ ऐसी है कि फरवरी माह में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति बने थे अप्रैल माह में उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वह तकरीबन $100 अरब डालर के पार चली गई थी और बीते माह व माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को पीछे छोड़ कर के दुनिया के धनवान व्यक्तियों के सूची में चौथे नंबर पर जा पहुंचे थे मुकेश अंबानी एवं चीन के जैक मा कभी धनवान व्यक्तियों के सूची में इतना आगे तक नहीं जा सके थे ।

अडानी पूरे दुनिया के कुछ सबसे धनवान अमेरिका अरबपतियों को आंशिक रूप से पीछे छोड़ने में सफल हुए क्योंकि उन्होंने अपनी सबसे बड़े प्रॉपर्टी संस्थान को दान में दे दिया था बिल गेट्स ने जुलाई माह में बिल एंड मिलिंडा गेट्स संस्थान को $20 बिलियन दान किया था वही वारेन बुफेट ने पूर्व ही $35 बिलियन से ज्यादा संस्थान को दान में दे दिया था ।

अडानी समूह के कुछ स्टॉक्स में 2020 के पश्चात 1000 परसेंटेज का इजाफा हुआ था ।

वर्ष 2020 के पश्चात अदानी समूह के कुछ स्टॉक में 1000 परसेंटेज तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी उनके इस चेंज को साथ उनकी नेटवर्थ में बहुत ही फर्क पड़ा हफ्ते के सोमवार के दिन को उनके नेटवर्थ के बारे में अगर बात की गई तो $1.12 की बढ़ोतरी किए थे उसके साथ साथ $137 के ऊपर उनकी पूरी नेटवर्थ पहुंच गई थी दूसरी तरफ फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ड का टोटल नेटवर्थ $1.37 की कमती के साथ $136 के पार चला गया था |

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन