
Dhirendra Shastri Ka Bada Khulasa : बागेश्वर धाम में सोमवार मंगलवार के मध्य रात्रि को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा था उनका आशीर्वाद लेने के लिए भक्त रात भर घंटों लाइन में खड़े रहे आधी रात को हजारों की भीड़ से बाहर निकलकर मिले और प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बहुत बड़ा खुलासा उन्होंने किया अपने विवाह से संबंधित।
Dhirendra Shastri Ka Bada Khulasa : छतरपुर जनपद के बागेश्वर धाम में सोमवार मंगलवार की रात ,धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा हुआ था लंबे वक्त के बाद धाम पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी-भरकम भीड़ उमड़ी हुई थी शास्त्री भी आधी रात को हजारों की भीड़ से बाहर निकल कर प्रेस कॉन्फ्रेंस किए जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने विवाह को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कर डाला है 26 वर्ष के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वह जल्द ही विवाह करेंगे।

विवाह का लाइव प्रसारण किया जाएगा
Dhirendra Shastri Ka Bada Khulasa : जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनके विवाह को लेकर प्रश्न किया तो वह अपने चिर परिचित अंदाज में खिलाते हुए बोले हमारी शादी की बात भी चलती रहती है देखिए हम कोई साधु या महात्मा तो है नहीं हम बहुत ही सामान्य इंसान हैं हम अपने इष्ट बाला जी के चरणों में रहते हैं हमारे पहले ब्रह्मचारी फिर गृहस्थ वानप्रस्थ और फिर सन्यासी की परंपरा है उसी पर अग्रसर होंगे हम भी बहुत सीधी-सादी करेंगे हम सब को बुलाएंगे परंतु ज्यादा लोगों को बुला नहीं सकते कौन संभालेगा इसीलिए सब लोगों के लिए शादी का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
इसे भी पढ़े :- Suhani Shah : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज देने वाली माइंड रीडर सुहानी आखिर है कौन जाने उनके बारे में
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा पाकिस्तान में भी राम कथा करेंगे
Dhirendra Shastri Ka Bada Khulasa : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी राम कथा वाचन ना की बात कही है धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है हमने बहुत पहले ही पाकिस्तान में रामकथा का ऐलान कर दिया था यदि वहां लोग तैयारी कर रहे हैं और हमें बुलाते हैं तो हम वहां पर अवश्य जाएंगे रामकथा करेंगे उन्होंने अपने अंदाज़ में आगे बोला कि बहुत जोरदार कथा करेंगे जिसके बाद बहुत से पाकिस्तानी भारत में आ जाएंगे चिंता मत करो।

अपना भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होने की तरफ अग्रसर है
Dhirendra Shastri Ka Bada Khulasa : उसके अतिरिक्त देश दुनिया के मुद्दों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बोला बागेश्वर बालाजी की प्रेरणा है जो सनातन की चर्चा के साथ है उन पर ईश्वर की बड़ी कृपा है अभी तक मैं सनातन की क्रांति का आना इस बात को तय करता है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होने की तरफ अग्रसर है बहुत शीघ्र अतिशीघ्र बागेश्वर बालाजी का यह दृढ़ संकल्प संपूर्ण होगा और हमें अपने इष्ट पर पूरा विश्वास है।
महाराज ने कहा रामचरितमानस का विरोध करने वालों को मजा चखाना पड़ेगा
Dhirendra Shastri Ka Bada Khulasa : रामचरितमानस को लेकर चल रहे मुद्दे पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा यह घोर निंदनीय कार्य है इस पर हमारी यही कहना है कि इसके पीछे लंबी साजिश की जा रही है जो तथाकथित लोगों के जरिए की गई है आप के वैचारिक भेद हैं तो चलिए ठीक है अपनी बात बोल सकते हैं पर किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए आपको यह अधिकार किसी ने नहीं दिया है हम बॉडी से बोल सकते हैं अपनी बात को बोल सकते हैं परंतु हमारा इतिहास है आज तक हमने किसी अन्य धर्म के विरुद्ध कभी नहीं बोला परंतु अपने धर्म के पक्ष में बोला हुआ है रामचरितमानस के साथ जो भी किया जा रहा है या फिर जो भी किया गया है 1 दिन ही है और इसे देखने वाले भी निंदनीय है इसीलिए हमने प्रत्येक सनातनी से आग्रह निवेदन और प्रार्थना की है कि इनको तो मजाक आना ही पड़ेगा।

बाबा ने अपने अंदाज में कहा रामचरित्र मानस को बनाए राष्ट्रीय ग्रंथ
बाबा ने बातचीत करते हुए आगे बोला कि रामचरितमानस को राष्ट्रीय धर्म अर्थात राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर देना होगा तभी रामराज्य आएगा रामराज्य आएगा तो प्रजा खुश होगी प्रजा खुश होगी तो भारत विश्व गुरु बनेगा इसीलिए हर एक सनातनी हर एक साधु महात्मा चाहते हैं कि बहुत शीघ्र 301 रामचरितमानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाना चाहिए और सरकार को यह करना ही पड़ेगा भारतीय नागरिक होने के नाते हमारी या मान है और हम इस पर आवाज अवश्य उठाएंगे।
ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।