धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में भगदड़ एक महिला की मौत | बागेश्वर धाम सरकार
दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम यानी कथा चल रहा है जिसमे पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कथावाचक है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में धार्मिक स्थल पर दंदरौआ धाम में आयोजित सियपिय मिलन समारोह के दौरान 15 नवम्बर को हनुमान मंदिर से कुछ दूर पर लाइन में भगदड़ मच गई इसमे मुरैना निवासी एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है जबकि 11 श्रद्धालु घायल हो गए हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Click Here :- बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जीवनी
भीड़ गिर गई महिला
14 नवंबर से बागेश्वर धाम सरकार के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा शुरू हुई 15 नवंबर को यहाँ कथा सुनने के लिए भारी भीड़ पहुँच गई जबकि बागेश्वर धाम सरकार के भक्त हर जगह इसी तरिके से भारी संख्या में लोग पहुँचते है इसी भीड़ में मुरैनी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मोहनलाल बंसल अपने बेटा श्रीराम बंसल और दामाद जीतेश गर्ग के साथ आई थी।
Click Here :- घर बैठे ऐसे लगाइये अर्जी
कृष्णा देवी दंदरौआ धाम में जब डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए लाइन में लगी थी तभी एकदम से अचानक भीड़ में भक्का मुक्की होने लगी जिसमें वह जमीन पर गिर गई और इस भीड़ में शामिल कई लोग उनके ऊपर से निकल गए। बेटे व दामाद ने किसी तरह पुलिस के मदत से उन्हें उठाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहाँ पर डॉक्टर ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराया ही उनका शव मुरैनी ले गए