फूलपुर

फूलपुर कुंवर नदी पुल के दोनों भागों के बीच डिवाइडर ब्रेकर बनाने की मांग

फूलपुर कुंवर नदी पुल के दोनों भागों के बीच डिवाइडर ब्रेकर बनाने की मांग

फूलपुर। बीते कई वर्षों से लखनऊ बलिया राज्य मार्ग पर स्थित फूलपुर कुंवर नदी पुल के दोनों भागों के बीच डिवाइडर ब्रेकर बनाने की मांग फूलपुर समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा था खासकर गोविंद कुमार यादव के द्वारा इसके लिए कई बार लोक निर्माण विभाग सहित जिला अधिकारी तक को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण का मांग किया गया था |

इस डिवाइडर के ना होने के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से कई लोग अपना जान गवा चुके हैं इस डिवाइडर के बनने से जहां दुर्घटनाओं में कमी आएगी वही आवागमन दिशा में लोगों को किसी प्रकार का भ्रम होने की संभावना भी कम होगी।

 

इसे भी पढ़े : सांसद निरहुआ के नाम दो छात्रों ने खून से लिखा पत्र याद दिलाया चुनाव में किया हुआ वादा

 

इस संबंध में इसी सप्ताह आजमगढ़ जिला अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ के हवाले से इस संबंध में लिखित तौर पर कहा है कि आगामी कुछ दिनों में मौसम अनुकूल होने पर डिवाइडर का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा इस सूचना के बाद लोगों में प्रसन्नता है |

 

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन 

 

ऐसी ही क्राइम से जुडी हुई खबरें और बड़ी बड़ी खबरों से एवं सनसनीखेज खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहे thebharatnation.com पर