DELHI MCD ELECTION RESULT LIVE

DELHI MCD ELECTION RESULT LIVE : दिल्ली मे केजरीवाल की जीत

DELHI MCD ELECTION RESULT LIVE : दिल्ली मे केजरीवाल की जीत

DELHI MCD ELECTION RESULT 7th DEC : दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाते हुए जीत को दर्ज किया जी हां दोस्तों आप सभी लोगों ने सही सुना दिल्ली एमसीडी चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की।

DELHI MCD चुनाव में किसकी जित हुई |, DELHI MCD चुनाव में कौन जीता| , DELHI MCD चुनाव में किसकी होगी जित |, DELHI MCD चुनाव में AAP की जित | , DELHI MCD चुनाव

दिल्ली नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जब प्रारंभ हुआ था तो ऐसा लग रहा था कि बीजेपी एवं आम आदमी पार्टी दोनों ही टक्कर में है लेकिन जैसे-जैसे रुझान सामने आते चले गए नतीजा साफ होता चला गया बीजेपी दूसरे नंबर पर बनी रही और तीसरे नंबर पर कांग्रेस थी वही आम आदमी पार्टी पहले स्थान पर बढ़त बनाते हुए अपना स्थान बनाए रखी।

बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतना जरूरी था

एमसीडी में टोटल ढाई सौ सीटें हैं किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत के लिए कम से कम 126 सीटें जीतने जरूरी थी इस बार के इलेक्शन में कुल 1349 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर लगी हुई थी इनमें से 382 प्रत्याशी निर्दलीय और भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने सभी ढाई सौ सीटों पर अपने अपने कैंडिडेट उतारे जबकि कांग्रेस ने मात्र 247 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे।

इसे भी पढ़े :- योगी सरकार ने पेश किया था 33 हज़ार 769 करोड का अनुपूरक बजट

आप सभी लोगों को जानकारी दे दे कि दिल्ली नगर निगम पर पिछले 15 वर्ष से बीजेपी का ही कब्जा है नए परमिशन के बाद दिल्ली नगर निगम का यह पहला इलेक्शन है इसमें पहले राजधानी का नगर निगम 3 हिस्सों में बटा हुआ था पूर्वी दिल्ली नगर निगम उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम जिस पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कब्जा हो गया है अर्थात अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज कर दी है।

कितनी सीट मिली अरविंद केजरीवाल को

अरविंद केजरीवाल को कुल कितनी सीट मिली है जिससे या तो सुनिश्चित हो गया है कि 15 साल के उस वर्चस्व को अरविंद केजरीवाल ने धारा सही कर दिया है अर्थात दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन में अपना वर्चस्व बना लिया है आम आदमी पार्टी ने।

ऐसे ही लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए सबसे पहले पाने के लिए बने रहे हमारे वेबसाइट thebharatnation.com के साथ

🙏धन्यवाद 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *