ChatGPT Explain : ChatGPT को मुकाबला देने के लिए GOOGLE लाया AI TOOL BARD

ChatGPT Explain : ChatGPT को मुकाबला देने के लिए GOOGLE लाया AI TOOL BARD

ChatGPT Explain : अल्फाबेट एवं google से सुंदर पिचाई ने एआई चैटबाट सर्विस GOOGLE BARD का ऐलान कर दिया है एक्सपेरिमेंटल कन्वरसेशनल एआई सर्विस को अभी तक यूजर्स के फीडबैक के लिए जारी किया गया है फैक्ट्री का यह कहना है कि इसे आने वाले सप्ताह में टेस्टिंग के पश्चात सार्वजनिक रूप से रिलीज कर दिया जाएगा बात कुछ ऐसी है कि गूगल अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल बार्ड को ChatGPT की टक्कर में लेकर आ रहा है तो बार्ड क्या है। एवं गूगल ने अचानक इस नई टेक्नोलॉजी की घोषणा करने का निर्णय क्यों लिया है चलिए जानते हैं कि आखिर बार्ड हैं क्या और ChatGPT से से कैसे भिन्न है।

आखिर है क्या BARD

BARD गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबाट सर्विस है जोकि लैमडा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है इसे कंपनी में सीईओ पिचाई ने प्रायोगिक संवादी एआई सेवा यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वरसेशनल एआई सर्विस कहां है एवं गूगल आने वाले सप्ताह में इसे टेस्टर्स के लिए खोल दिया जाएगा और लास्ट में जनता के लिए अधिक व्यापक तरीके से उपलब्ध करा दिया जाएगा BARD लैम्डा और गूगल ने अपने कन्वरसेशनल एआई चाटबॉट पर आधारित है।

इसे भी पढ़े :- घर बैठे कमाए 1 लाख रुपये महीना

किस तरीके से कार्य करेगा BARD

अगर आप सभी भी यह सोच रहे हैं कि अभी इसके लिए साइन अप कैसे करें तो ध्यान रखें कि अभी तक BARD को सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए जारी नहीं किया गया है कंपनी का यह कहना है कि टेस्टिंग के बाद इसे आने वाले कुछ सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा कंपनी का यह भी कहना है कि वह बार्ड पर बीते 2 वर्षो से कार्य कर रहे हैं और यह परीक्षण में है इसे बहुत शीघ्र जारी कर दिया जाएगा आप सभी लोगों को यह भी जानकारी दे देगी कंपनी कल मतलब 8 फरवरी के दिन एक एआई इवेंट भी आयोजित कर रही है जहां BARD को लेकर और अधिक जानकारी एवं पुष्टि सामने आएगी।

ChatGPT से किस तरीके से है अलग है BARD

गूगल के नए BARD को ChatGPT की टक्कर में लाया गया है परंतु इन दोनों एईटूल में समानता के साथ बहुत अंतर भी है अभी तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT पहले से मौजूद डाटा के आधार पर प्रश्नों के जवाब देता है जबकि गूगल अपने एआई चाटबॉट को लैंग्वेज मॉडल एवं डायलॉग एप्लीकेशन मतलब लैमडा से संचालित करने वाला है।

मतलब की BARD अधिक सटीक उत्तर दे सकता है साथी गूगल का यह भी कहना है कि BARD लैंग्वेज मॉडल की पावर बुद्धिमता एवं रचनात्मक के सहयोग से लैस किया जाएगा मात्र इतना ही नहीं BARD कैसे डेवलप किया जा रहा है कि यह टूल यूजर्स के फीडबैक एवं इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर ज्ञान प्राप्त करेगा।

क्या गूगल सर्च इंजन बंद हो जाएगा

इसका उत्तर है नहीं अभी तक गूगल लोगों के प्रश्नों के जवाब देने के लिए दूसरी वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराता है नए एआई टूल की सहायता से गूगल यूजर्स को बुद्धिमता और रचनात्मक के सहयोग से लैस उत्तर उपलब्ध कराने वाला है इसके लिए कंपनी लैमाडा का इस्तेमाल भी करने वाली है मतलब कि गूगल सर्च इंजन को बंद नहीं किया जाने वाला अपितु कंपनी अपने सर्च इंजन के साथ एआई चाटबॉट को अपडेट कर सकती है।

इसे भी पढ़े :- विशाल मिश्रा जीवन परिचय। INCOME,NET WORTH,SUCCESS STORY.

BARD का सही सही मतलब क्या है

BARD का मतलब होता है कवि एक आदिवासी कवि गायक जो वीरो एवं उनके कार्यों पर छंदों की रचना एवं पाठ करने में कुशल होता है गूगल ने भी अपने यूजर्स के प्रश्नों के सटीक उत्तर देने के लिए अपने एआई चाटबॉट को डिवेलप किया है एवं इसका नाम BARD रखा गया है।

लैमाड़ा को लेकर के 2022 में क्या विवाद हुआ था

2022 में उस वक्त लैमड़ा को लेकर हंगामा हो गया था जब गूगल के एक डेवलपर ब्लैक लेमोइन ने दावा किया था उसके जरिए तैयार किया गया चाटबॉट इंसानों के जैसे संवेदनशील है इसे डिवेलप करने वाले इंजीनियर का दावा भी था कि इसमें इंसानों की तरह सोचना प्रारंभ कर दिया है।

LaMDA को इस बात का डर भी सताने लगा है कि उसे डिवेलप करने वाला इंजीनियर उसे किसी दिन वंदना कर दें जबकि बाद में गूगल ने ब्लैक ले मोहित को निलंबित कर दिया था एवं दावे को खारिज कर दिया आप सभी लोगों को यह भी जानकारी दे दे कि ब्लैक लेमोइन ने ही चैट बांट के साथ हुई चैटिंग को लीक किया था।

ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *