जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के चीफ जस्टिस बन गए हैं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भारत के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ प्रदान करवाई।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50 वे चीफ जस्टिस बन गए हैं राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने जस्टिस डिवाइस चंद्रचूड़ को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर शपथ प्रदान करवाई।
इसे भी पढ़े : दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुजरात चुनाव को लेकर के बोला कुछ ऐसा
जस्टिस डिवाइस चंद्रचूड़ ने पूर्व चीफ जस्टिस आफ इंडिया यूयू ललित का स्थान ले लिया है जस्टिस दलित का सीबीआई के तौर पर 74 दिनों का छोटा आयोजन था जो 8 नवंबर के दिन पूरा हो गया अब जस्टिस चंद्रचूड़ 2 वर्ष मतलब 10 नवंबर 2024 तक सीजेआई के पथ पर आगे।
16 वे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पुत्र हैं डीवाई चंद्रचूड़
जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के 16 अवे चीफ जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ के पुत्र ने 29 मार्च 2000 के दिन बॉम्बे हाई कोर्ट के अलावा जज के रूप में नियुक्त कर दिया गया था 31 अक्टूबर 2013 के दिन में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण की थी।
इसे भी पढ़े : Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur। Contact Number
अयोध्या के साथ-साथ अनेकों केस में संविधान पीठ का हिस्सा रहे हैं चंद्रचूड
जस्टिस चंद्रचूड़ आने को संविधान पीठों का हिस्सा रह चुके हैं अयोध्या का सबसे ऐतिहासिक निर्णय निजता के पदाधिकारी व्यभिचार को अपराध से मुक्त करने एवं समलैंगिकता को अपराध मतलब आईपीसी की धारा 377 से बाहर करने अथवा सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश और लिविंग विल जैसे बड़े निर्णय दिए हैं वह उन जजों में से एक हैं जिन्होंने कभी कभी अपने साथी जजों के साथ सहमति भी नहीं जताई है आधार के प्रसिद्ध निर्णय में जस्टिस चंद्रचूड़ ने बहुमत से असहमति जताते हुए बोला था कि आधार को असंवैधानिक रूप से धन विधेयक के तौर भी पारित किया गया था एवं मौलिक अधिकारों की अवहेलना भी की गई थी।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार टोकन | कैसे अर्जित करें। बागेश्वर धाम में ऐसे ले टोकन
उन्होंने भीमा कोरेगांव में कथित रूप हिंसा भड़काने के आरोपी पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को अरिष्ट करने से जुड़े एक मामले में भी असहमति जताते हुए पक्ष में थे जब पीठ के दूसरे दो जजों ने पूरे पुलिस को कानून के आधार पर अपनी जांच जारी रखने की आज्ञा दी थी तब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को मेहनती जज बताया गया था अपने पिछले जन्म दिन पर भी निरंतर कई घंटों तक कार्य करते रहे हैं जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़।
ऐसे ही जबरदस्त न्यूज़ की अपडेट को पाने के लिए जुड़े हैं हमारे साथ हमारे वेबसाइट thebharatnation
के साथ और यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आई हो तो इसे लाइक शेयर अवश्य करें।
Breaking news, Breaking news central goverment , braking news in india, about news, news today,breaking news in india today live, breaking news up,breaking news delhi