उत्तर प्रदेश के बनारस में बम,काशी नगरी में बम,वाराणसी मे बम मचा हड़कंप,बम से मचा हड़कंप,Bomb in Banaras of Uttar Pradesh, Bomb in Kashi city, Bomb created stir in Varanasi, Bomb created stir
बनारस की कचहरी में बम की सूचना डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे की जांच जारी
आप सभी लोगों को जानकारी दे दे कि उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट बनारस जिसे महादेव की नगरी कहा जाता है वहां पर पहले भी बम के धमाकों से जिला गूंज चुका है उसी शहर में एक बार फिर ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि बम से बनारस के कचहरी में पाया गया है पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड टीम वहां पर बम को ढूंढने में लगी हुई है।
तो चलिए हम आप सभी को बताते हैं कि महादेव की नगरी काशी विश्वनाथ के नाम से प्रसिद्ध बनारस के कचहरी में बम होने की आशंका जताई जा रही है जहां पर पुलिस एवं बम स्क्वायड की टीम जुटी हुई है और बम को ढूंढ रही है ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि बनारस के पुलिस कचहरी में बम है और वहां पर हर एक चीज की जांच की जा रही है बाइक साइकिल स्टैंड को भी सही तरीके से जांचा जा रहा है अचानक बड़ी संख्या में आए पुलिस फोर्स के आने से कचहरी पहुंचे वादीकारी
भी आश्चर्यचकित हैं।

इसे भी पढ़े : पीएम मोदी का 72 वा जन्मदिन आज जश्न का माहौल गांव में{MODI IS A GREAT PM OF INDIA}
पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने जानकारी दी कि किसी ने 112 पर डायल करके बम की सूचना प्रदान की है अभी तलक कोई भी संदेश जनक फीस प्राप्त नहीं हुई है पूरे विभाग में जांच पड़ताल की जा रही है आप सभी लोगों को जानकारी दे देगी डायल 112 पर यह सूचना प्रदान की गई थी उसके पश्चात से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
आनन-फानन बनकट की टीम के साथ पुलिस ने कचहरी विभाग में खोजबीन प्रारंभ कर दिया है उसके साथी कचहरी परिसर के बाहर खड़े गाड़ियों एवं वहां पर उपस्थित लोगों की भी तलाश की गई है अचानक प्रारंभ हुई इस तलाशी के वजह से आमजन यानी कि नागरिकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

तो क्या होगा बनारस के कचहरी में क्या बम मिल पाएगा या फिर नहीं क्या होगा उसके लिए हमारे साथ thebharatnation.com को फॉलो करें और ऐसी ही लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे