बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम में घर बैठे कैसे लगाए अर्जी , Bageshwar Dham Sarkar, पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं, दिव्य दरबार बागेश्वर धाम कहां पर है, बागेश्वर धाम में टोकन कब से मिलेगा, बागेश्वर धाम कौन सी ट्रेन जाती है, बागेश्वर धाम का पता, बागेश्वर धाम की महिमा, बागेश्वर धाम की आरती, बागेश्वर धाम के प्रवचन, बागेश्वर धाम सरकर छतरपुर, बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर,Bageshwar Dham how to apply sitting at home, where is the divine court Bageshwar Dham, when will the token be available in Bageshwar Dham, which train goes to Bageshwar Dham, address of Bageshwar Dham, glory of Bageshwar Dham, Aarti of Bageshwar Dham, of Bageshwar Dham Discourse, Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur, Bageshwar Dham Contact Number

बागेश्वर धाम का मतलब एमपी के छतरपुर जनपद का वह पवित्र धाम जहां पर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की अर्जी को सुनकर के उनके जीवन की बाधाओं का अंत कर देते हैं परंतु बागेश्वर धाम में घर पर ही बैठकर अर्जी किस तरीके से लगाए ऐसा सवाल तो सबके मन में है तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप किस प्रकार बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगा पाएंगे वह भी घर बैठे।

बागेश्वर धाम सरकार की अर्जी लगवाने का यह उपाय खुद आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने बताया है कि आप घर पर ही बैठ कर अपनी अर्जी किस प्रकार से लगा पाएंगे।

● नाम – आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

● अर्जी लगाने का दिन – मंगलवार एवं शनिवार के दिन

● पता – छतरपुर, गंज गढा, गांव पिन कोड 471105

● यूट्यूब – BAGESHWAR DHAM SARKAK

बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आपको धाम से तो कर लेना पड़ेगा जोकि आपको बागेश्वर धाम जाने पर ही मिलेगा

गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बागेश्वर धाम में अर्जी के लिए टोकन किस तरीके से ले

बागेश्वर धाम में टोकन एक माह में किसी एक खास दिनांक को ही दिया जाता है इसमें माह भर्ती टोकन को बांटा जाता है उस दिन आप को सबसे पूर्व बागेश्वर धाम पहुंच जाना पड़ेगा बागेश्वर धाम किस प्रकार पहुंच योग्य यह इस आर्टिकल में बताया गया है पहले आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

बागेश्वर धाम पहुंचने के पश्चात आपको सबसे पहले लाल कपड़े तथा नारियल को लेकर के अर्जी को बांट देना होगा उसके पश्चात आपको तो कल ले लेना होगा।

बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाए

बागेश्वर धाम में टोकन लेने के पश्चात वह आपको मोबाइल फोन के जरिए महाराज के सेवक से वार्तालाप करेंगे जिस दिन आप भी अर्जी लगना तय किया जाएगा उस दिन आप की अर्जी लग जाएगी परंतु यदि उस दिन अत्यधिक टोकन की कारण से आपकी अर्जी नहीं लग पाती है तो आप अपने घर से किस प्रकार अर्जी लगवा सकते हैं चलिए यह जानते हैं।

अगर अत्यधिक टोकन के कारण से आप की अर्जी नहीं लग पाई है तो आप बागेश्वर धाम में घर पर ही बैठकर अर्जी कैसे लगाते हैं चलिए इसको जानते हैं।

इसे भी पढ़े : एनआईए ने मारी रेड पीएफआई प्रमुख के साथ-साथ अभी तलक 106 मेंबर एनआईए की गिरफ्त में इन स्टेट में हुई गिरफ्तारी,national investigation agency [nia]

बागेश्वर धाम में घर पर बैठकर ही अर्जी किस प्रकार लगाएं

घर पर बैठकर आप मात्र मंगलवार को ही अर्जी लगवा सकते हैं उसके पश्चात घर बैठे अर्जी लगाने के लिए सबसे पूर्व आपको लाल कपड़ा लेना होगा और उसमें नारियल को बांध करके अपनी अर्जी को बांध देना होगा।

उसके पश्चात आपको यह मंत्र का जाप करना होगा ओम बागेश्वर आए नमः जाप करते हुए माला जापना होगा।

अगर सद्गुरु भगवान सन्यासी बाबा की आप पर कृपा दृष्टि बन गई जिनके पास 46000 सेना है तो आपकी अर्जी को स्वीकार कर लिया जाएगा।

परंतु जिस किसी को अर्जी लगाना है उसे 4 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा चाहे वह गृहस्थ जीवन ही क्यों न व्यतीत कर रहा हो उसके अतिरिक्त आपको लहसुन एवं प्याज को भी छोड़ देना होगा।

बागेश्वर धाम में घर बैठे ही किस तरीके से पता करे की अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है।

अगर आप अपने घर पर ही अर्जी लगा कर 4 दिन तलक गृहस्थ जीवन व्यतीत करते हैं एवं ओम बागेश्वर आए नमः माला का जाप करते रहते हैं तो अर्जित स्वीकारने पर परिवार के किसी मेंबर को निरंतर 2 दिनों तलक सपने में वानर दिखाई देगा यह बालाजी का सशक्त प्रमाण है अगर आपको बंदर दिखाई नहीं दिया तो इसका मतलब आप की अर्जी अभी तलक स्वीकार नहीं की गई है।

गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

जब आप की अर्जी लग जाए तो आप जब भी भविष्य में बागेश्वर धाम आए तो आप उस अर्जी को धाम में जाकर के बाद देना अगर ना हो सके तो कोई बात नहीं उसे अपने घर पर ही रखे रहना।