Bageshwar dham arji kaise lagaye | बागेश्वर धाम छत्तरपुर
दोस्तों आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को बताने चल रहे हैं कि बागेश्वर धाम में घर पर बैठकर किस प्रकार से अर्जी लगाया जा सकता है इसके बारे में पूरी सूचना डिटेल में बताने चल रहे हैं उसके अधिक बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर मध्य प्रदेश की पूरी जानकारी जैसे बागेश्वर धाम का एड्रेस बागेश्वर धाम छतरपुर जाने का रास्ता बागेश्वर धाम सरकार की कथा बागेश्वर धाम छतरपुर कांटेक्ट नंबर और भी बहुत सारी जानकारियां प्रदान करने जा रहे हैं तो आप इसको अंतर अवश्य पढ़ें यदि आप इसको आंसर तक नहीं पढ़ते हैं तो आपको सारी जानकारी नहीं मिलेगी।

बागेश्वर धाम कौन सा जिला में पड़ता है?,बागेश्वर धाम जाने के लिए क्या करें?,बागेश्वर धाम का दरबार कब लगता है?,बागेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है?,बागेश्वर धाम जाने के लिए कितना खर्चा आता है?,बागेश्वर धाम की फीस कितनी है?,बागेश्वर धाम के लिए कौन सी ट्रेन जाती है?,बागेश्वर धाम के पंडित जी का नाम क्या है?,बागेश्वर धाम का मंदिर क्या है?,बागेश्वर धाम की उम्र कितनी है?,बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाएं?,गुरु मंत्र की कितनी माला करनी चाहिए?,बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर क्या है?,छतरपुर स्टेशन से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?,अर्जी कैसे लगाई जाती है?,बागेश्वर धाम का पुराना नाम क्या है?,सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है?,मनोकामना पूर्ति के लिए कौन सा मंत्र शक्तिशाली है?,बागेश्वर धाम पर नंबर कैसे लगाएं?,छतरपुर कौन से देश में पड़ता है?,कौन से राज्य में आता है बागेश्वर धाम?,बागेश्वर में कौन-कौन से मंदिर हैं?
बागेश्वर धाम की महिमा
बागेश्वर धाम की महिमा बहुत ही निराली है क्योंकि यहां पर आने वाले सभी दीन दुखियों का दुख है अपने आप ही दूर हो जाता है यही कारण है आज के वक्त में देश के कोने कोने से लाखों लोग बागेश्वर धाम जाने के लिए उत्सुक हैं वहां पर अर्जी लगाने के लिए उत्सुक है ऐसा माना जाता है कि बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने वाले व्यक्ति पर भगवान हनुमान जी की कृपा हो जाती है और उसके सभी दुख दर्द अपने आप ही खत्म हो जाते हैं।
बागेश्वर धाम का संचालन बागेश्वर के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा किया जाता है जब कोई भी दिन दुखी व्यक्ति अपने दुख दर्द को लेकर के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दरबार में बैठता है तुम्हारा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी भक्तों के मन की बात को स्वयं जान जाते हैं और उनके दुखों को दूर कर देते हैं क्योंकि महाराज धीरेंद्र कृष्ण के ऊपर भगवान बालाजी सरकार हनुमान जी की कृपा दृष्टि है यही कारण है कि वह सब की समस्याओं को जान लेते हैं और उसका निवारण कर देते हैं।
इसे भी पढ़े :- Bageshwar Dham Chhatarpur : बागेश्वर धाम अर्जी कैसे लगाए।
बागेश्वर धाम में प्रदान की जाने वाली भभूति की महिमा
बागेश्वर धाम की महिमा आप सभी लोगों को पता तो होगी कि बागेश्वर धाम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भभूती मतलब भस्म प्रदान किया जाता है। जिसे वहां के भक्तों एवं श्रद्धालु प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लेते हैं और यह भगवती महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा गुरु जी के वक्त से वितरित की जाती चली आ रही है ऐसा प्रचलित है कि बागेश्वर धाम से प्रसाद के रूप में मिलने वाली भभूति अगर कोई श्रद्धालु अपने घर ले करके किसी रोगी को खिला देता है तो उसके शरीर में उत्पन्न सभी कष्ट समस्या दुख दूर हो जाते हैं।
बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के विषय में
बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जनपद में बागेश्वर धाम मंदिर है यदि आप किसी समस्या से परेशान है उसके लिए अपनी अर्जी अथवा दर्शन के लिए बागेश्वर धाम सरकार मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले छतरपुर की खजुराहो पन्ना रोड पर बने गंज नामक छोटे से कस्बे में जाना पड़ेगा गंज से बागेश्वर धाम की दूरी मात्र 3 किलोमीटर है। जहां पर घड़ा नामक ग्राम में बागेश्वर धाम का मंदिर हनुमान जी बालाजी सरकार बने हुए हैं इसी मंदिर के पुजारी महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के जरिए श्रद्धालुओं की परेशानियों समस्याओं को सुना जाता है और भगवान के सामने उनकी अर्जी को लगाई जाती है।
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी किस प्रकार से लगाएं
बागेश्वर धाम में जो कोई भी श्रद्धालु अर्जी को लगाना चाहता है वह मंदिर के पुजारी महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के जरिए बताई गई विधि को अपनाकर के घर बैठे बागेश्वर धाम मंदिर दर्शन करने के लिए जा सकता है और वहां पर अर्जी लगा सकता है।
इसे भी पढ़े :- पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय । Bageshwar Dham Sarkar
✅️ घर बैठे बागेश्वर धाम मंदिर में अर्जी लगाने के लिए सबसे बुरा आप सभी लोगों को मंगलवार के दिन एक लाल वस्त्र ले लेना होता है।
✅️ उसके पश्चात कुछ लाल वस्त्र पर एक सूखे नारियल को अपने अर्जी कॉमन में लेकर के बाद देना होता है।
✅️ उसके पश्चात लाल रंग से लपेटे हुए नारियल को अपने पूजा स्थल पर ध्यान से रख देना होता है और वहां बैठकर एक पूरी माला बागेश्वर धाम सरकार की जप करनी होती है।
✅️ बागेश्वर धाम सरकार का जप मंत्र ओम बागेश्वर आए नमः का जाप करना पड़ता है।
✅️ दोस्तों इस तरीके से आप बिना बागेश्वर धाम जाए घर पर बैठकर ही अर्जी को लगा सकते हैं।
✅️ अर्जी लगने के पश्चात आपको चार दिनों तक गृहस्थ जीवन का त्याग कर रहा होता है और 4 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है उसके अदरक लहसुन और प्याज को खाना भी छोड़ देना होता है।
बागेश्वर धाम में अर्जी लगने के पश्चात इन चीजों को खाने से बचें
यदि बागेश्वर धाम बालाजी सरकार की कृपा आप पर बनी और आपकी अर्जी स्वीकार हो गई तो आपको यह अवश्य ध्यान रखना होगा कि बागेश्वर धाम की अर्जी लगने के पश्चात मांस मदिरा लहसुन और प्याज अपने घर में भूल से भी नहीं लाना चाहिए उसके अतिरिक्त घर से बाहर भी आपको मां समग्र लहसुन प्याज नहीं खाना होगा बागेश्वर धाम की अर्जी लगने के बाद अगर आप भूल से भी मांस वगैरह लहसुन प्याज का सेवन कर लेते हैं तो आपकी अर्जी स्वीकार हो जाती है मतलब बागेश्वर धाम में आप की अर्जी प्रभु हनुमान जी के जरिए स्वीकार नहीं किया जाता है।
बागेश्वर धाम मंदिर जाने का मार्ग
जो भी श्रद्धालु बागेश्वर धाम मंदिर जाना चाहते हैं उनके लिए तीन मार्केट प्रथम मार्ग सड़क मार्ग है द्वितीय मार्ग ट्रेन मार्ग एवं अंतिम और तृतीय मार्ग हवाई माध्यम से वह जा सकते हैं बागेश्वर धाम मंदिर हनुमान जी बालाजी सरकार के दर्शन करने के लिए तो चलिए हम आप सभी लोगों को सड़क के जरिए ट्रेन के जरिए हवाई जहाज के जरिए किस प्रकार से जाया जाता है उसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।
बागेश्वर धाम बालाजी सरकार ट्रेन के माध्यम से किस प्रकार से जाएं
यदि आप सभी लोग बागेश्वर धाम ट्रेन के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को सबसे पहले बागेश्वर धाम मंदिर के मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में आना पड़ेगा यदि आप भारत के किसी भी राज्य से बागेश्वर धाम मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम मंदिर के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर स्टेशन आना होगा तो आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश के लिए टिकट लेना जब आप मध्यप्रदेश आ रहे होंगे तो छतरपुर रेलवे स्टेशन पर आपको उतर जाना होगा आप जब छतरपुर रेलवे स्टेशन से बाहर जाएंगे तो कोई भी एक प्राइवेट टैक्सी या फिर बस आपको मिल जाएगी जो सीधा आपको खजुराहो पन्ना रोड से होते हुए गंज नामक कस्बे मे छोड़ देगी उसके पश्चात आपको गंज से पैदल यात्रा करके 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित बागेश्वर धाम मंदिर जाना पड़ेगा।
बागेश्वर धाम सड़क मार्ग से कैसे जाएं
बागेश्वर धाम यदि आप बस के माध्यम से जाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को सबसे पहले वहां के नजदीकी बस स्टेशन पर जाना पड़ेगा आप सभी लोगों को कौन सी बस कितने बजे मध्य प्रदेश जनपद के छतरपुर के लिए जाती है उसके बाद आपको उचित वक्त पर बस स्टेशन पर पहुंच कर वहां से छतरपुर के लिए बस पकड़ कर वहां से जाना होगा छतरपुर बस स्टेशन पर पहुंचने के पश्चात वहां से आपको दूसरी वाहन की सवारी करके खजुराहो पन्ना रोड से होते हुए गंज के गाना नामक गांव में आ जाना पड़ेगा उसके आगे कोई सवारी नहीं मिलती इसलिए यहां से 3 किलोमीटर दूरी पर बने बागेश्वर धाम मंदिर जाने के लिए आपको पैदल चलकर जाना पड़ेगा।
Bageshawar dham me arji kaise lagaye | बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे लगाएं
अभी अभी आप स्वयं के गाड़ी के माध्यम से बागेश्वर धाम मंदिर जाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपके पास ऑल इंडिया परमिट लाइसेंस है या फिर नहीं उसके अतिरिक्त आपकी गाड़ी पर फास्ट टैग लगा होना जरूरी है क्योंकि अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा होगा तब टोल नाका पर करते हुए आप से बहुत ज्यादा पेमेंट वसूल लिया जाएगा बागेश्वर धाम मंदिर का लोकेशन गूगल मैप पर उपलब्ध है जिसकी लिंक हमने नीचे दे रखी है आप वहाँ पर जाकर के देख सकते है।
बागेश्वर धाम हवाई जहाज के माध्यम से कैसे जाएं
बागेश्वर धाम यदि आप हवाई मार्ग से जाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को बागेश्वर धाम के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट की टिकट बुक कर लेनी होगी उसके पश्चात आप सभी लोगों को अपने नजदीकी एयरपोर्ट से पहले यह तय करना होगा कि खजुराहो एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट यहां से जाती है कि नहीं यदि नहीं जाती तो आपको यहां पर नहीं किसी और एयरपोर्ट पर जाकर के फ्लाइट बुक कर लेनी पड़ेगी।
बागेश्वर धाम दरबार कब लगता है
बागेश्वर धाम में प्रेत दरबार तो हर मंगलवार के दिन होता है परंतु प्रेत दरबार में आए हुए हर एक व्यक्ति की अर्जी को स्वीकार किया जाता है जिसमें प्रेत बाधाओं का निराकरण किया जाता है यदि किसी वजह से बस महाराज जी अपने आश्रम से बाहर चले गए हैं तब दरबार का लगना सुनिश्चित नहीं रहता परंतु यदि महाराज जी अपने आश्रम में है तो दरबार का लगना तय है उसके अतिरिक्त अगर महाराज जी कहीं कथा करते हैं तो वहां पर भी 2 दिन का दरबार सुनिश्चित किया जाता है इस बार बार में तो कर लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उसके लिए हमने एक पूरा लिखा है वहां पर जाकर आप देख सकते हैं |
Click Here :- बागेश्वर धाम दरबार कब लगता है |
बागेश्वर धाम दर्शन करने ऐसे जाए ।
यदि आप सभी लोग बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं या फिर वहां जाने के लिए सोच रहे हैं तो हम आप सभी लोगों को यहां पर यह जानकारी देंगे कि आप बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन किस प्रकार से कर पाएंगे बागेश्वर में अपनी अर्जी को कैसे लगा पाएंगे और बागेश्वर धाम सरकार से मिलने का मौका किस प्रकार से मिलेगा सारी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से आपको देंगे तो आप इसे अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आधी अधूरी जानकारी बहुत ही खतरनाक होती है। उसके लिए हमने एक पूरा लिखा है वहां पर जाकर आप देख सकते हैं |
Click Here :- बागेश्वर धाम दर्शन करने ऐसे जाए ।
बागेश्वर धाम में टोकन कब और किस प्रकार से मिलेगा
यदि आप सभी बागेश्वर धाम में टोकन को लेना चाहते हैं और टोकन के लिए बागेश्वर धाम के ऑफिस से सोशल मीडिया को फॉलो करने के पश्चात आप सभी लोगों को ऑफिशियल बागेश्वर धाम सरकार के लिंक नीचे प्रदान कर दी जाएगी जहां पर आप जा कर के और सारी जानकारियां ले सकते हैं और बागेश्वर धाम सरकार से जुड़ी हमने एक आर्टिकल लिखी हुई है आप उस पर भी जाकर के टोकन कैसे लें इसकी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Click Here :- बागेश्वर धाम में टोकन कैसे लें
बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर
बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर को यदि आप सभी लोग जानना चाहते हैं तो उनके अनेकों टोल फ्री नंबर से हैं जिनकी जानकारी हमने एक आर्टिकल में पूरा विस्तार में बताया हुआ जिसका लिंक हमने नीचे दे रखा है तो आप उस पर जाकर के उसे ध्यान से पढ़ ले और घर पर बैठकर ही सारी जानकारी ले ले
CLICK HERE – बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर
बागेश्वर धाम सरकार को मिले हैं यह पुरस्कार
✅️ संत शिरोमणि
✅️ वर्ल्ड बुक ऑफ लन्दन
✅️वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप
हमारे द्वारा दी गई जानकारी यहीं पर समाप्त होती है यदि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे किसी दूसरों के साथ शेयर अवश्य करें और अगर यह जानकारी आप सभी लोगों को इसमें कुछ त्रुटि लगती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।
इसे भी पढ़े : बागेश्वर धाम सरकार मे अर्जी : अब घर पर बैठ कर लगाए आसान तरीका
बागेश्वर धाम से जुड़ी जरूरी जानकारी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकारी मदिर का पता ✅️ Garah, Ganj,Chhatarpur,Madhyapradesh,India -481105
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के मुख्य पुजारी और महाराज ✅️ आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का गूगल मैप लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल यूट्यूब चैनल ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम ऑफिस का संपर्क सूत्र ✅️ 8120592371
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर धाम का गूगल लोकेशन ✅️ CLICK HERE
⏭️ बागेश्वर धाम सरकार मंदिर का ऑफिसियल फेसबुक लिंक ✅️ CLICK HERE
⏭️ नजदीकी रेल्वे स्टेशन ✅️ छत्तरपुर
⏭️ नजदीकी हवाई अड्डा ✅️खजुराहो
⏭️ छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी ✅️17 से 18 किलोमीटर
⏭️ दिल्ली से टोटल दूरी ✅️ 592 किलोमीटर
⏭️ मुंबई से टोटल दूरी ✅️ 1120 किलोमीटर
⏭️ बागेश्वर धाम टेलीग्राम लिंक ✅️ CLICK HERE