Aghoori Baba : लाश के साथ भी बनाते हैं यह बाबा शारीरिक संबंध बेहद ही अजीब है कारण

Aghoori Baba : लाश के साथ भी बनाते हैं यह बाबा शारीरिक संबंध बेहद ही अजीब है कारण

Aghoori Baba : हिंदू धर्म के साधु संतों की अनेकों बिरहा दरिया हैं एवं इनको पूजनीय भी माना जाता है खास तौर पर साधु-संत जो होते हैं वह विवाह नहीं किए होते हैं एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं परंतु साधु-संतों की एक बिरादरी ऐसी भी है जो शव तक के साथ शारीरिक संबंध को बनाते हैं।

Aghoori Baba : सनातन धर्म में साधु संतों का बहुत ही महत्व होता है इन साधु संतों की अनेकों बिरादरी में होती हैं एवं भगवान की भक्ति करने के उनके तरीके भी भिन्न-भिन्न होते हैं कुछ साधु-संत तो ऐसे भी होते हैं जिनका जीवन बहुत ही रहस्यमय तरीके से व्यतीत होता है फिर चाहे वह पुरुष नागा साधु हो या महिला नागा साधु हो या अघोरी बाबा साधु संतों की यह बिरादरी आम लोगों के मध्य नहीं रहती है अपितु जंगल पहाड़ों एवं गुफाओं में इनका निवास स्थान होता है यह बाबा कुंभ महाकुंभ जैसे विशेष अवसर पर ही दिखाई देते हैं और शीघ्र ही अपनी दुनिया में वापस लौट कर चले जाते हैं परंतु साधु-संतों की इंदिरा दरिया में एक बात आमतौर पर देखी जाती है कि वह विवाह नहीं किए होते हैं एवं ब्रह्मचर्य का पालन करते रहते हैं परंतु अघोरी बाबाओं के मामलों में ऐसा नहीं है।

इसे भी पढ़े :- Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी

लाश के साथ भी बनाते हैं यह बाबा शारीरिक संबंध

Aghoori Baba : अघोरी बाबा साधु संतों की एक अलग बिरादरी है अघोर साधना खासतौर पर श्मशान घाट में ही किया जाता है एवं यह बाबा श्मशान घाट में ही रहते भी हैं गन्ने काली रात में वह तंत्र-मंत्र करते रहते हैं शवों के साथ संबंध को बनाते हैं अधजली लाशों का मांस खाते हैं। सुनने में अघोरियों का जो जीवन होता है और उनके कार्य खासे वीभत्स लगते हैं। बर्गर बनाना परंतु यह उनका शिवजी की साधना करने का विभिन्न तरीका है कहा जाता है कि अघोरी बाबा महिलाओं से मासिक धर्म के दौरान संबंध को बनाते हैं साथ ही वह सर के साथ भी संबंध बनाते हैं उनका यह मानना है कि अगर वह शारीरिक संबंध बनाने के चलते भी भगवान की भक्ति को कर सकते हैं तो यह उनकी साधना को एक ही अलग स्तर देता है।

इनके पहनावे भी रोचक होते हैं

Aghoori Baba : अघोरी बाबाओं के जीवन भगवान की भक्ति करने के अनूठे तरीके के साथ-साथ उनकी वेशभूषा भी खासी अजीब होती है अघोरी बाबा अपने शरीर पर रात को लपेटे हुए रहते हैं लंबी जटा ए रखते हैं एवं जानवर की खाल को पहनते हैं अघोरियों का मानना है कि लाशों के साथ संबंध बनाने से उनकी तंत्र विद्या प्रबल होती है अघोरियों को कुत्तों से बहुत ही लगा होता है वह हमेशा अपने साथ कुत्ते रखते हैं उसके अतिरिक्त अघोरी बाबा अनेकों प्रकार के नशे भी करते हैं।

ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *