हजारों लगा के शुरू किया बिजनेस पहुंचा लाखो के पार अनोखी कहानी

हजारों लगा के शुरू किया बिजनेस पहुंचा लाखो के पार अनोखी कहानी

अनोखी कहानी,हरियाणा में एक लड़के ने जिसका नाम श्री नारायण है MBA का कोर्स करने के बाद, नौकरी न कर के शहद का बिजनेस शुरू किया। जिसका नाम अद्वैतम फूड्स रखा। इस बिजनेस को उन्होंने महज 80 हजार रुपए से शुरू किया था, लेकिन आज लाखों कमा रहे हैं।

अनोखी कहानी,श्री नारायण ने सिर्फ 10 से 11 साल के उम्र में अपने पिता को खो दिया। इतनी सारी मुश्किलों के बाद भी श्री नारायण ने अपनी पढ़ाई पूरी की। लेकिन बाद में नौकरी न कर के इन्होंने कुछ अलग करने का सोचा और बिजनेस शुरू किया।
इन्होंने सिर्फ 80 हजार रुपए लगाकर के अपना शहद का बिजनेस शुरू किया , और आज वो अपने इस बिजनेस से साल में 15 लाख का प्रॉफिट कमा रहे है। इसी के साथ श्री नारायण ने खुद के बल पर 7 से 8 लोगों को नौकरी भी दिया है।

अनोखी कहानी,पापा के जाने के बाद, बड़ी बहन ने किया मार्गदर्शन

अनोखी कहानी,श्री नारायण सिर्फ 26 साल के है। अपने एक इंटरव्यू में नारायण ने बताया की मेरी रुचि हमेशा से ही बिजनेस में थी। जब मैं 6th में था तभी मेरे पिता एक एक्सीडेंट में चल बसे । अनोखी कहानी , मेरी बड़ी बहन ने मुझे सिखाया की जिंदगी में कुछ अलग करो। जब मैंने उन्हें अपना सपना बताया तब उन्होंने कहा कुछ करने से पहले सीखो और पढ़ो।इसके बाद मैने 2017 में ग्रेजुएशन करने के बाद जयपुर में एक कॉलेज से MBA किया ।

अनोखी कहानी,2019 में पास होने के बाद, मैने मेरे कुछ बचे हुए पैसों से अपना बिजनेस शुरू किया।जिसका नाम अद्वैतम फूड्स रखा। इस बिजनेस में मैं वैल्यू एडेड शहद का बिजनेस करता हूं।

श्री नारायण पहले एक रेस्टोरेंट खोलना चाहते थे।लेकिन MBA करने के बाद उन्हें समझ आया की बिजनेस वास्तव में क्या है।

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन 

अनोखी कहानी,शहद का बिजनेस ही क्यों शुरू किया

श्री नारायण का कहना है की आज इंडिया में शहद के वैल्यू एडिशन पर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं है। इसी कारण से मुझे लगा ये सही रहेगा।मैंने इसके टेस्ट डेवलपमेंट पर काम किया जिसे लोगों ने बहोत पसंद किया।

अनोखी कहानी,अभी तो श्री नारायण हर तीसरे महीने में करीब 70-80 क्विंटल शहद का बिजनेस करते हैं, जिसमें से आधे का वैल्यू एडिशन होता है। उनके पास 7-8 अलग अलग तरह के हनी के वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स हैं। आज इनका यह बिजनेस सिर्फ हरियाणा में ही नही बल्कि राजस्थान और UP में भी है।

अनोखी कहानी,श्री नारायण औषधीय तत्वों से सीतोपलादि चूर्ण भी बनाते हैं, जो कई बीमारियों में कारगर है। इनका कहना है की यह प्रोडक्ट उनका सबसे अच्छा है। वह जल्द ही इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने के लिए, वह आयुष मंत्रालय के साथ काम शुरू करेंगे।

अनोखी कहानी,रास्ते मे बहुत कठिनाई आई

श्री नारायण ने बताया की शुरू में मैंने अकेले ही काम किया। जितना मैने पढ़ा था ये दुनिया वैसे बिलकुल नहीं है। टेस्ट डेवलपमेंट में मुझे 50 हजार का भरी नुकसान हुआ और बहुत पैसे मार्केट में भी फस गए। पर मैंने हिम्मत नही खोया और अपनी कोशिश जारी रखी।

श्री नारायण ने अपना शहद का बिजनेस 2019 के नवंबर-दिसंबर में शुरू किया था और मार्च में कोरोना वायरस के वजह से लॉकडाउन होगया।उस समय भात लोगों को भारी नुकसान भी हुआ पर श्री का बिजनेस 2-3 गुना बढ़ गया। आज के दिन उनका बिजनेस का टर्नओवर 15 लाख रुपए तक का है।

अनोखी कहानी,इस बिजनेस की शुरुआत किसे करे

श्री नारायण अपने प्रोडक्ट में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल नही इस्तेमाल करते हैं और न ही कोई प्रिजर्वेटिव। यह हरियाणा के 3-4 फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन से भी जुड़े हुए हैं। उनकी खुदकी पैकेजिंग यूनिट भी है जहा वो शहद खरीद कर खुद उसका प्रोसेसिंग करते है। सबसे अच्छी बात यह है की वह प्लास्टिक के बजाय बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है।

श्री नारायण ने बताया है की शहद में वैल्यू एडिशन का काम में बहुत कठिन है और एक अच्छे टेस्ट को बनाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत और रिसर्च की उनका कहना है की वह टेस्ट डेवलपमेंट के लिए रेस्टोरेंट जाकर सबका फीडबैक लेते थे उसके बाद वो अपनी कोशिश फिर से शुरू करते थे। इसमें मुझे नुकसान भी हुआ इसी के साथ वह किसानों के फायदे के लिए उनसे थोक में शहद खरीदते थे।

उनका कहना है की किसान अपना शहद बेचने के लिए एक साल तक का समय लगाते है इसीलिए मैं उनसे यह शहद एक बार में ही खरीद लेता हू। जिससे उनका कैश फ्लो बना रहता है। इसी के साथ हम दूसरो के मुताबिक अन्य व्यापारियों के बदले शहद को 20 रुपए प्रति किलो पर खरीदते है।जिसका उनको बहुत प्रॉफिट होता है श्री ने अपने बिजनेस को बढ़ा कर आज 7 से 8 लोगों को जॉब पर भी रखा है।

इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी जी ने दी चन्द्रशेखर आजाद एवं बालगंगाधर तिलक को दिया भावभीनी श्रद्धांजलि..

चलिए आपको उनके अनोखी कहानी का कुछ आइडियाज बताते है।

1. अगर किसी को बिजनेस करना है तो सबसे पहले उसे अपना इंटरेस्ट देखना होगा। जैसे उन्हें जिसमे रुचि है उस फील्ड के लोगों से मिलकर सिख लेनी होगी।

2. अगर फूड बिजनेस करना है तो आपको टेस्ट डेवलपमेंट पर खास ध्यान देना होगा। अगर आपका प्रोडक्ट का स्वाद अच्छा है तभी लोग आपके पास आएंगे।

3. इसी के साथ टेस्ट डेवलपमेंट के साथ ही पैकेजिंग का भी पूरा ख्याल रखना है। और तो और मार्केट में कही पैसे न फस जाए ये भी देखे। क्युकी अगर ऐसा हुआ तो आपको दिक्कत होगा ।

4. शुरू में आपको पहले एक ही शहर में ध्यान देना चाहिए अगर आप बड़ा कुछ सोचते है तो। जैसे उन्होंने शुरू में सिर्फ अपने शहर हिसार में ही ध्यान दिया और पकड़ बनाई। जब आप वहा सेटल हो जाए तो दूसरे शहरों के तरफ रुख ले सकते है।

5. इसके बाद अपने प्रोडक्ट रेंज पर भी फोकस करे। जैसे उनका प्रोडक्ट 20 रुपए से 500 रुपए के बीच में हैं। इसका फायदा यह है की जो छोटे शहर है वहा पर आपकी पकड़ अच्छी हो जाएगी।

6. अगर किसी शहद का बिजनेस करना है तो उन्हें इसके वैल्यू एडिशन पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा की लोग इसका इस्तेमाल किस किस तरह से कर सकते है।

 

केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन 

नोट:- तो मित्रों आप सभी लोगों को यह सूचना कैसी लगी इसको कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा भूलिएगा मत यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है या फिर कोई सुझाव है तो आप जरूर बताएं और अपने मित्रों को भी बताएं यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे लाइक एवं कमेंट भी करें और अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें धन्यवाद।

गूगल की सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट Google News पर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

योजना से जुड़ी जानकारी,SARKARI YOJNA LATEST UPDATES,SARKARI YOJNA 2022,सरकारी योजना मुख्य नतीजे

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि अब बहुत सारी वेबसाइट Sarkari Yojana के नाम से चलने लगी है तो आप सभी से अनुरोध की ध्यान देते हुए गूगल पर Sarkari Yojana सर्च करके sarkariyojanai.com पर ही जाए जहाँ आपको मिलेगा केंद्र व सभी राज्य की सरकारी योजना जा रियल टाइम अपडेट PM modi yojana 2022 , sarkari yojana, sarkariyojana, sarkari yojana 2022 की सभी जानकारी सिर्फ sarkariyojanai.com पर

यदि आप सभी लोगों को यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को LIKE एवं SHARE⚡ अवश्य करे।