उद्धव को छोड़कर कर के शिंदे खेमे मे सम्मलित हो गए ठाकरे परिवार का ये चिराग , BJP से भी कनेक्शन
महाराष्ट्र में बार पुनः से राजनीतिक चढ़ा चढ़ी हो रही है । शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भतीजे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया है। उन्होंने शिंदे से मुलाकात करते अपना सपोर्ट दिया है ।
महाराष्ट्र मर सियासी युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है । अब शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है । उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करके अपना सपोर्ट किया । निहार ठाकरे शिवसेना संस्थापक बल ठाकरे के बड़े बेटे दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं।
बता दें कि निहार के पिता बिंदुमाधव ठाकरे की मौत 1996 में एक दुर्घटना में हो गई थी. निहार मुंबई के एक वकील हैं. निहार अब तक राजनीति से दूर रहे हैं. लेकिन उनकी LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, निहार रणनीतिक कानूनी सलाहकार हैं, वो कई तरह के केस लड़ते हैं और कानूनी राय भी देते हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल कमर्शियल लिटिगेशन का कोर्स किया. उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज (जीएलसी) से एलएलबी की डिग्री हासिल की है |
इसके अलावा निहार का बीजेपी से भी कनेक्शन है. दरअसल निहार की पत्नी अंकिता बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी हैं. इसके अलावा निहार की एक बहन नेहा ठाकरे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि निहार ने शिंदे गुट में शामिल होने के साथ ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री शिंदे के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि निहार ठाकरे इस मुलाकात के बाद अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में करेंगे.
निहार वकील भी है ।
बता दे कि निहार के पिता बिंदुमाधव ठाकरे की मृत्यु 1996 मर एक दुर्घटना मर हो गई थी । निहार मुंबई के एक वकील है । निहार अब तलक राजनीति से दूर रहे है । परंतु उनकी प्रोफाइल को देखा जाए उसके आधार , निहार राजनीतिक कानूनी सलाहकार है वो अनेकों प्रकार के केस लगते है । एवं कानूनी राय भी देते है । उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से इंटरनेशनल कमर्शियल लिटिगेशन का कोर्स भी किया । उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से LLB की डिग्री प्राप्त की है।
इसे भी पढ़े : 102 वर्ष के व्यक्ति ने बताया लंबी उम्र का राज केवल तीन चीजों से पाया इतनी उम्र
भाजपा से भी है कनेक्शन
उसके अतिरिक्त निहार का भाजपा के साथ भी रिलेशन है । दरअसल निहार की वाइफ अंकिता भाजपा नेता हर्षवर्धन पाटिल की पुत्री है । उसके अतिरिक्त निहार की एक सिस्टर नेहा ठाकुर है । ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि निहार ने शिंदे गुट मे सम्मलित होने के संयत्र ही अपनी रणनीति कैरियर को प्रारंभ कर दिया । सीएम शिंदे के कार्यकाल से जारी ब्यान मे यह बताया गया है कि निहार ठाकरे इस मुलाकात के पश्चात अपने राजनीतिक दौर का प्रारंभ सीएम के नेतृत्व मे करेंगी।
शिंदे दल ने की गद्दारी
बात कुछ ऐसी है कि शिंदे ने बीते माह से निरंतर 40 एमएलए के संयत्र शिवसेना नेतृत्व के विरुद्ध बगावत के दिया था । उन्होंने 30 जून को बीजेपी के सपोर्ट से स्टेट के सीएम के पद की शपथ ग्रहण किया था ।