अडानी के इस शेयर ने पैसे को किया डबल आप भी जान कर हो जाएंगे हैरान

Adani की 1 दिन की कमाई कितनी है?,गौतम अडानी का कार्य क्या है,भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?,अडानी कौन से देश का है?,अडानी का धर्म क्या है?,अदाणी में कितनी कंपनियां हैं?,अडानी ग्रुप का मालिक कौन है।,गौतम अडानी की कंपनी का क्या नाम है?,गौतम अडानी के कितने बेटे हैं,गौतम अडानी ने अपना बिजनेस कैसे शुरू किया?
इस वर्ष अडानी ग्रुप के तकरीबन सभी शेयर का तगड़ा परफॉर्मेंस रहा है अदानी ग्रुप का एक शेयर अपने इन्वेस्टर को इस वर्ष अब तक का तगड़ा रिटर्न्स प्रदान किया है।
अडानी ग्रुप शेयर
वर्ष 2022 गौतम अडानी के लिए कमाई के विषय में बहुत ही शानदार रहा है अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं वहीं इस वर्ष अडानी ग्रुप में तकरीबन सभी शेयर का शानदार परफॉर्मेंस दिखाई दिया ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स की रिपोर्ट के हिसाब से बेस्ट परफॉर्मेंस के मामले में दुनिया के टॉप 5 शेयर में अडानी पावर भी सम्मिलित है। आप सभी लोगों की जानकारी के लिए हम बता दें कि इस वर्ष YTD मैं अडाणी पावर के स्टॉक मे 200 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न प्रदान किया है।
इसे भी पढ़े : – इस शेयर ने इनवेस्टर्स को दिया तगड़ा रिटर्न इनवेस्टर हो गए मालामाल
101.30 पैसे से बढ़कर पहुचा इतने रुपये
अडानी पावर के शेयर की वैल्यू इस वर्ष के पूर्व व कारोबारी दिन मतलब 3 जनवरी 2022 को केवल 101.30 रुपए ही थी। लेकिन आज के समय में अडानी पावर के शेयर ₹315.90 के पास पहुंच गए हैं। मतलब अब तक इसमें तकरीबन 212 फ़ीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान किया है इस हिसाब से देखा जाए तो अडानी पावर के शेयर में पैसे लगाने वाले मात्र 12 माह के अंदर ही निवेश डबल से भी ज्यादा हो चुका है।
यह है सबसे अच्छे शेयर
ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स के हिसाब से ईश्वर सबसे ज्यादा वापसी माइनिंग फैक्ट्री के शेयर कर रहे हैं इस शेयर ने YTD मैं 1595 फीसदी की तगड़ी वापसी प्रदान की है उसके पश्चात दूसरे नंबर पर एयरलाइन के शेयर है इसने इस वर्ष अभी तक 618 फ़ीसदी की वापसी प्रदान की है और तीसरे नंबर पर आता है केमिकल कंपनी के शेयर इसने इस वर्ष अभी तक 332 फीसदी की वापसी प्रदान की है टर्की का ही एक और स्टॉक इस सूची में चौथे नंबर पर है इसने इस वर्ष अभी तक 263 फ़ीसदी की वापसी प्रदान की है और वही पांचवे एवं आखिरी स्थान पर अडानी पावर के शेयर है इस शेयर ने इस वर्ष अभी तक 212 फ़ीसदी की वापसी प्रदान की है ।
ऐसे ही लेटेस्ट खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे इस वेबसाइट thebharatnation.com के साथ जुड़े रहे और यदि आप को लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक शेयर एवं कमेंट अवश्य करें।