जौनपुर के एक अस्पताल में मरीज के पेट में पाया गया पानी का गिलास जानिए क्या है पूरी कहानी
उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट जौनपुर के महाराजगंज क्षेत्र के कोटवा भटौली ग्राम के रहने वाले समन नाथ सिंह जिनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है उनके पेट में ऑपरेशन करने पर डॉक्टर के द्वारा पानी पीने का गिलास प्राप्त हुआ ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ जी ने उनकी जान को बचाया सूत्रों के आधार पर यह सूचना प्राप्त हुई है कि समरजीत सिंह को तीन-चार दिन से पेट में बहुत ही तकलीफ हो रही थी वह अनेकों हॉस्पिटल जा चुके थे |
केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन
परंतु वहां पर उन्हें कोई भी आराम प्राप्त नहीं हुआ तत्पश्चात उनके संबंधी लोगों ने उन्हें विचार दिया कि आपको डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ के पास एक बार जरूर जाना चाहिए और अपने पेट की समस्या को उनको बताइए जिससे डॉक्टर सिद्धार्थ ने उस पेशेंट का एक्स-रे करवाया तो उसमें निकला कि पेट में मोटे टाइप का कुछ दिखाई दे रहा है । तत्पश्चात डॉक्टर सिद्धार्थ जी ने पेट का ऑपरेशन किया तब स्पष्ट हुआ कि उनके पेट पानी का ग्लास चला गया था डॉक्टर के द्वारा अधिकतम प्रयास करने के पश्चात उस गिलास को निकाला गया एवं पेशेंट की जान को बचाया गया डॉक्टर सिद्धार्थ जी ने यह भी जानकारी प्रदान की की पेट में यह ग्लास गुदाद्वार के माध्यम से गया था |
इसे भी पढ़े : एशिया वर्ल्ड कप में भारत के यह दो गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाज के होश उड़ा देंगे
एक सफल ऑपरेशन होने के पश्चात फॅमिली के सदस्य बहुत प्रश्न हुए । डॉक्टर सिद्धार्थ जी ने यह जानकारी दी कि ऐसे प्रकार का यह मेरे करियर का तीसरा ऑपरेशन था । यह जो ऑपरेशन था मेरे 18 वर्ष के करियर के अभ्यास में बहुत ही चौकाने वाला ऑपरेशन था । मैंने इस ऑपरेशन को अंजाम देने मे 2 घंटे का लंबा समय लगाया ।
लोग यह कह रहे थे कि डॉक्टर सिद्धार्थ जी पूर्वांचल मे बड़े से बड़े रोग को ठीक करने के लिए रिश्वक उठाए है और सफ़लता पूर्वक सभी को ठीक भी किया है । ऑपरेशन करने में डॉक्टर राजेश त्रिपाठी डॉ राजेंद्र सिद्धार्थ डॉ विनोद कुमार यादव डॉक्टर सतीश पांडे अक्षय कुमार गौरव मुन्ना सिद्धार्थ धर्मेंद्र यादव संजय सोनकर एवं ओपी यादव वहां पर ऑपरेशन के टाइम थे।
केंद्र व सभी राज्य के सरकारी योजना से जुड़ने के लिए अभी डाउनलोड करे सरकारी योजना एप्लिकेशन